दुनियादारी. दी लल्लनटॉप का ग्लोबल न्यूज बुलेटिन. आज के एपिसोड में देखिए- सुर्खियां- इजरायल में चीन के राजदूत डु वेई तेल अवीव के पास अपने आवास में मृत पाए गए. मीडिया रिपोर्ट की माने तो दिल का दौरा पड़ने से डू वेई की मौत हुई है. अफगानिस्तान के राष्ट्रपति अशरफ गनी और उनके प्रतिद्वंद्वी अब्दुल्ला अब्दुल्ला ने देश में राजनीतिक स्थिरता के लिए, एक समझौते पर हस्ताक्षर किया है न्यूजीलैंड के प्रधान मंत्री जैसिंडा एर्डर्न, और उनके साथी क्लार्क गेफोर्ड को वेलिंगटन के एक कैफे में जाने से रोक दिया गया. बड़ी खबर- फ्रांस में दुनिया के सबसे बड़े भगोड़े में से एक फेसेलियन कबुगा को गिरफ्तार कर लिया गया है
फ्रांस में दुनिया के सबसे बड़े भगोड़े में से एक फेसेलियन कबुगा को गिरफ्तार कर लिया गया है
