पंजाब में गन्ना किसानों का आंदोलन चल रहा है. किसान रेलवे ट्रैक और नेशनल हाइवे पर प्रदर्शन कर रहे हैं. किसान कैप्टन अमरिंदर की सरकार से गन्ने का समर्थन मूल्य बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. साथ ही राज्य सरकार से गन्ने की बकाया राशि का भुगतान करने की मांग कर रहे हैं. किसानों के अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन की वजह से नेशनल हाइवे पर यातायात प्रभावित हुआ है. साथ ही ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. प्रदर्शनकारी किसानों का कहना है कि अगर सरकार की ओर से बातचीत का प्रस्ताव नहीं मिलेगा तो पंजाब बंद बुलाएंगे. देखिए वीडियो.