दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों की. जिसमें आज हमारा साथ देंगे दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के सहायक प्रोफेसर मनीष कुमार. आज हमने उत्तर प्रदेश की आर्थिक स्थिति के मुद्दों पर चर्चा की-
1. इनकम- सबसे बड़ा राज्य लेकिन प्रति व्यक्ति आय और बुनियादी ढांचे में बहुत पीछे
2. हेल्थ- प्रति व्यक्ति अस्पताल में भर्ती होने का खर्च दूसरे नंबर पर, स्वास्थ्य देखभाल में कोई सुधार नहीं
3. शिक्षा- उच्च शिक्षा बेहतर, लेकिन शिक्षकों की कमी बढ़ी
4. कृषि- 65% लोग कृषि पर निर्भर, रोजगार की स्थिति बद से बदतर