19 जनवरी 2022 का दिन ब्रिटेन की सरकार के लिए कतई अच्छा नहीं रहा. प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के कारनामों पर चल रही बहस के दौरान एक ऐसा मोड़ आया, जब कहा गया, मिस्टर प्राइम मिनिस्टर! अब बहुत हो गया, ईश्वर के लिए, इस्तीफ़ा दे दीजिए. भरी संसद के भीतर ये मांग रखने वाले सांसद डेविड डेविस कंज़र्वेटिव पार्टी के हैं. बोरिस जॉनसन कंजर्वेटिव पार्टी के नेता की हैसियत से प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं. ऐसी क्या नौबत आई कि उनकी पार्टी के सांसद पाला बदलने लगे हैं? बोरिस जॉनसन पर क्या आरोप लग रहे हैं? और, अगर बोरिस जॉनसन ने इस्तीफ़ा दिया तो भारतीय मूल के कौन लोग उनकी जगह ले सकते हैं? देखें वीडियो.