लॉकडाउन में 4 मई से थोड़ी ढील मिली है. अपने घरों से दूर फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए श्रमिक ट्रेनें चलाई जा रही हैं. केंद्र सरकार और राज्य सरकारों ने मजदूरों के घर पहुंचाने का ज़िम्मा उठाया है. महाराष्ट्र के भिवंडी से भी एक ट्रेन चली. गोरखपुर के लिए. इस ट्रेन से घर जाने के लिए पहुंचे करीब 100 मजदूरों को लौटा दिया गया. क्योंकि इनके पास टिकट खरीदने के पैसे नहीं थे.