दी लल्लनटॉप का डेली इकोनॉमिक शो– खर्चा-पानी. इसमें हम बात करते हैं रोज़ की आर्थिक सुर्ख़ियों की जिसमें आज हमारा साथ देंगे फॉर्च्यून इंडिया के संपादक राजीव दुबे. आज के एपिसोड के हमने इन मुद्दों पर चर्चा की.
1- ओपेक आउटलुक ने कहा, 2045 तक भारत में तेल की मांग दोगुनी हो जाएगी
2- भारत-अमेरिका डील 3-4 बार फेल कैसे हुई? पीयूष गोयल की सुनिए
3- अमेरिका द्वारा कुछ कठोर कदम उठाने के बाद क्रिप्टोकरेंसी बाजार में हलचल मच गई.