कोरोना है तो मास्क पहनना ज़रूरी है. लेकिन अगर कान पर मास्क के साथ-साथ चश्मे की डंडी हो तो बहुत दिक़्क़त होती है. लल्लनटॉप वालों को भी होती है. बहुत सारे चश्मिश जब मास्क लगाते हैं तो चश्मे पर जम जाती है भाप. नाक से निकलने वाली ग़र्म हवा भाप की तरह चश्मे पर बैठती है, और वो भी अंदर से. ये नहीं कि बाहर से सूती कपड़े से पोंछ दिया. चश्मा उतारकर साफ़ ही करना पड़ता है. देखिए वीडियो.