तारीख़. जिसमें हम सुनाते हैं उस तारीख़ से जुड़ी हुई भारत की ऐतिहासिक कहानियां. आज 13 जनवरी है और आज का संबंध है सेकेंड एंंग्लो-सिख वॉर से. उस महीने मुल्तान में कम्पनी बहादुर (ब्रिटिश EIC) के ख़िलाफ़ विद्रोह खड़ा हो गया. पहला एंग्लो-सिख वॉर ख़त्म हुए 3 साल बीत चुके थे. जिसमें सिख साम्राज्य को हार का मुंह देखना पड़ा था. महाराजा रणजीत सिंह के वक्त में मुल्तान सिख साम्राज्य का हिस्सा हुआ करता था. वहां से उन्हें टैक्स जाता था. लेकिन पहले एंग्लो-सिख वॉर के बाद मुल्तान के गवर्नर मुलराज चोपड़ा ने अपनी स्वतंत्र सत्ता बना ली थी. हालांकि नॉमिनली वो अंग्रेजों के अधीन थे.