एमनेस्टी नाम का एनजीओ है, जो ह्यूमन राइट्स के लिए काम करता है. हेडक्वार्टर लंदन में है और एक ब्रांच ‘एमनेस्टी इंडिया’ नाम से भारत में फंक्शनल है. एमनेस्टी इंडिया की ही एक रिपोर्ट आई है. नाम है- ट्रोल पेट्रोल इंडिया. रिपोर्ट में बताया गया है कि हमारे देश की तमाम महिला नेता सोशल मीडिया, खासकर ट्विटर पर कुछ कहने के लिए कितनी आज़ाद हैं..और ‘सुनने’ के लिए कितनी सॉफ्ट टारगेट हैं.