लॉकडाउन हुआ. पारले-जी की बिक्री लॉकडाउन में बढ़ गयी. हालांकि बिस्कुट बनाने वाली कम्पनी ने सेल्स के आधिकारिक आंकड़े नहीं पेश किए. लेकिन इतना ज़रूर बताया है कि मार्च, अप्रैल और मई के महीने में कम्पनी की बिक्री बढ़ी है. पारले-जी पारले कम्पनी के सबसे मशहूर प्रोडक्ट्स में से एक है. 1938 से इसका प्रोडक्शन हो रहा है. साल 2019 में जब आर्थिक मंदी की बात हो रही थी, उस समय पारले की तरफ़ से ये बयान आया था कि उनके इसी पारले-जी बिस्कुट की सेल घट गयी है. लेकिन अब स्थिति में भारी बदलाव है.