पति-पत्नी के झगड़ों से लेकर उनके बीच के मान-मनुहार पर तमाम किस्से, कहानियां औरजोक आपने सुने होंगे. पति-पत्नी के बीच गिफ्ट्स का आदान-प्रदान भी सामान्य बात है,लेकिन कभी आपने सोचा कि एक पति ने अपनी पत्नी के लिए कोई गेम बनाया हो जो इंटरनेटपर वायरल हो जाए. वो भी ऐसा ऐप बनाया जो अब इंटरनेट की दुनिया में आग लगा रहा हो.हम बात कर रहे हैं “Wordle” की. देखिए वीडियो.