ज़्यादातर मैसेजिंग ऐप घाटे में चलते रहते हैं, क्योंकि इनका शुरुआती गोल पैसा कमानानहीं, ज़्यादा यूजर इकट्ठा करना होता है. वॉट्सऐप का टक्करी ऐप टेलीग्राम अब 50 करोड़यूजर का आंकड़ा छूने वाला है. इसी के साथ कंपनी अब पैसा कमाने के प्लान पर काम करनेलगी है. टेलीग्राम के फाउन्डर पावेल डूरोव (Pavel Durov) ने बताया है कि अगले सालसे टेलीग्राम ऐप में ऐड्वर्टाइज़ दिखेंगे. मगर ये ऐड पर्सनल चैट या ग्रुप में नहींहोंगे बल्कि सिर्फ़ पब्लिक टेलीग्राम चैनल पर नज़र आएंगे. बड़े-बड़े टेलीग्राम चैनल केमालिक खुद से ऐड दिखाकर पैसा कमाते हैं, मगर इनमें कई ऐड जुआ, लॉटरी या स्कैम केहोते हैं. टेलीग्राम का खुद का ऐड प्लैट्फॉर्म इन दिक्कतों को दूर कर सकता है.देखिए वीडियो.