हाथी इस दुनिया का सबसे बड़ा जीवित लैंड एनिमल है. लेकिन उनकी गिनती खतरनाक याखूंखार जानवरों में नहीं होती. बल्की उन्हें एक समझदार, सामाजिक और भावुक प्राणीमाना जाता है. औसतन एक हाथी का दिमाग मनुष्य से लगभग तीन गुना बड़ा होता है. लेकिनसिर्फ बड़ा दिमाग होना किसी जीव की मेमोरी और इमोशन्स तय नहीं करता. इसके लिए और भीबहुत सी दूसरी चीज़ों का होना अहम है. इस एपिसोड में हम हाथी की बात करेंगे. हमउनके दिमाग को समझने की कोशिश करेंगे. ताकि उन्हें बेहतर समझ पाएं. देखिए वीडियो.