स्मार्टफ़ोन को लेकर हर किसी की ज़रूरत अलग है. किसी को कैमरा बढ़िया चाहिए, तो किसी के लिए परफॉरमेंस सबसे ज़्यादा मैटर करती है. ऐसे ही कुछ लोगों को अपने फ़ोन में बड़ी बैटरी की ज़रूरत पड़ती है. करीब तीन चार साल पहले हर फ़ोन में बस 3000mAh कपैसिटी वाली बैटरी लग कर आ रही थी, जो मुश्किल से 8-10 घंटे चला करती थी. वो तो अच्छा हुआ कि फ़ोन बनाने वाली कंपनियों ने बैटरी पर ध्यान देना शुरू कर दिया. और कुछ इस तरह आज के टाइम पर हमारे पास लगभग हर बजट में 6,000mAh की बैटरी और फास्ट चार्जिंग वाले फ़ोन मौजूद हैं. वीडियो देखिए.