इस साल सितम्बर और अक्टूबर में झारोंझार स्मार्टफ़ोन लॉन्च हुए. इतने ज़्यादा कि गिनना मुश्किल हो गया. नवंबर का महीना इस मामले में थोड़ा सुस्त रहा. इस महीने इंडिया में कुल मिलाकर सिर्फ़ 10 स्मार्टफ़ोन ही नए उतारे गए. इनमें वीवो का V20 SE, मोटोरोला का Moto G 5G, इनफ़ीनिक्स का Smart 4 और नोकिया 2.4 शामिल हैं. नवम्बर में ही इंडियन स्मार्टफ़ोन कम्पनी माइक्रोमैक्स ने भी In ब्राण्ड से दो नए स्मार्टफ़ोन लाकर अपनी दूसरी पारी की शुरुआत की. देखिए वीडियो.