स्मार्टफ़ोन की जान उसका प्रॉसेसर होता है. कोई कम्पनी ये प्रॉसेसर ख़ुद बनाती हैऔर तो कुछ प्रोसेसर बनाने वाली कंपनियों से इन्हें खरीदती हैं. ऐपल और सैमसंग केसाथ-साथ ह्वावे (Huawei) उन चुनिंदा कंपनियों में से एक है जो अपने प्रॉसेसर खुदबनाती हैं. लेकिन अब ह्वावे अपने प्रोसेसर नहीं बना पाएगा. देखिए वीडियो.