PAN Card या पर्मानेंट अकाउंट नंबर, भारत में टैक्स से जुड़े सभी कामों के लिएआवश्यक दस्तावेज है. भारत में कई तरह के पैन कार्ड जारी होते हैं, जैसे कि एकव्यक्ति के लिए, कंपनी के लिए, NRI के लिए, और भी कई तरह के. सभी तरह के पैन कार्डNSDL और UTIITSL द्वारा जारी किए जाते हैं. अभी तक आपको लग रहा होगा कि हम टैक्स परया इनकम पर कोई ज्ञान देने वाले हैं तो आपका अंदाजा थोड़ा गलत है. देखिए वीडियो.