मार्केट में हर साल थोक के भाव से फ़्लैगशिप डिवाइस आते हैं, मगर सबसे ज़्यादा ऐपल का लेटेस्ट आइफ़ोन ही चमकता है. अपनी हवाई तवाई क़ीमत के बदले आइफ़ोन बढ़िया परफॉर्मेंस और ज़बरदस्त कैमरा का प्रॉमिस करता है. मगर क्या हो जब आइफ़ोन 12 प्रो मैक्स का कैमरा एक कम कीमत वाले एंड्राइड फ़्लैगशिप के कैमरा के सामने घुटने टेक दे. वो भी उस फ़ोन के सामने जो क़ीमत में उसका एक तिहाई हो. देखिए वीडियो.