The Lallantop
Advertisement

YouTube से पैसा कमाना अब और भी आसान, नई पॉलिसी से व्लॉगर्स की संख्या बढ़ना तय

यूट्यूब ने ऐप से पैसे कमाने का तरीका और आसान कर दिया है. अब कम सब्सक्राइबर से भी चैनल मोनेटाइज किया जा सकता है.

Advertisement
The YouTube Partner Programme (YPP) gives creators greater access to YouTube resources and monetisation features, as well as access to our Creator Support teams. It also allows revenue sharing from ads being served on your content. Learn more about the features, eligibility criteria and application details in this article
यूट्यूब से मिलेगा पैसा.
pic
सूर्यकांत मिश्रा
14 जून 2023 (Updated: 14 जून 2023, 11:05 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

YouTube से कमाई करना थोड़ा और आसान होने वाला है, क्योंकि कंपनी ने अपने 'YouTube Partner Programme' (YPP) में बदलाव किए हैं. आम भाषा में कहें तो मोनेटाइजेशन के लिए जरूरी क्राइटेरिया को कम किया गया है. जहां पहले इसके लिए कम से कम 1 हजार सब्सक्राइबर जरूरी होते थे वहीं अब सिर्फ 500 सब्सक्राइबर से भी काम बन जाएगा. इसके साथ पब्लिक वॉच टाइम और शॉर्ट्स के व्यू में भी बड़े बदलाव किए गए हैं. कब से होंगे ये बदलाव और क्या फायदे होंगे. सब बताते हैं.

नया यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम (YPP)

YPP मतलब वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म से पैसा कमाने की पहली सीढ़ी. एक बार जो आप इसके लिए योग्य हो गए तो यूट्यूब विज्ञापन से होने वाली कमाई आपसे साझा करने लगता है. इसके साथ आपको यूट्यूब के सारे रिसोर्स और मोनेटाइजेशन फीचर्स का एक्सेस भी मिल जाता है. ऐप की क्रिएटर सपोर्ट टीम भी हेल्प के लिए आपको मिलने लगती है. इसी YPP प्रोग्राम को ऐप ने और आसान कर दिया है. इसके तीन जरूरी क्राइटेरिया हैं.

# आपके चैनल के 500 प्लस सब्सक्राइबर होने चाहिए. पहले इसके लिए कम से कम 1000 सब्सक्राइबर की जरूरत होती थी.

# एक साल का वॉच टाइम भी 4000 घंटे की जगह 3000 घंटे कर दिया गया है.

# सबसे बड़ा बदलाव शॉर्ट्स के स्लैब में किया गया है. पहले इसके लिए 90 दिन में 10 मिलियन बोले तो 1 करोड़ व्यू की जरूरत होती थी. वहीं नई पॉलिसी के बाद महज 3 मिलियन यानी कि 30 लाख व्यू से ही काम बन जाएगा.

# नई पॉलिसी 13 जून से ही प्रभावी हो गई है. हालांकि नया प्रोग्राम अभी इंडिया में उपलब्ध नहीं है मगर देर-सवेर इसके देश में लॉन्च होने की उम्मीद है. 

पैसे कमाने के लिए कौन से दरवाजे तक जाना है वो तो जान लिया, लेकिन इस दरवाजे की भी एक चाबी है. मतलब लॉगिन प्रोसेस क्या है वो भी जान लीजिए.

# अपने फोन या लैपटॉप में ‘YouTube Studio’ पर लॉगिन कीजिए.

# प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करके ही Earn का ऑप्शन नजर आएगा.

# Apply पर टैप कीजिए और सारी शर्तों को एक्सेप्ट कीजिए.

# अपना ‘AdSense’ अकाउंट सेटअप कीजिए.

# इतना करते ही आपकी एप्लीकेशन यूट्यूब के पास रिव्यू के लिए चली जाएगी.

# एक महीने के भीतर आपको YES या NO का जवाब मिल जाएगा.

एक बात का ध्यान रखें कि ऐड सेंस आपके चैनल पर लागू होगा या नहीं वो पूरी तरीके से यूट्यूब पर निर्भर करेगा. आप एप्लीकेशन रिजेक्ट होने पर एक महीने बाद फिर से अप्लाई कर सकते हैं. अब क्या, जाइए शॉर्ट्स बनाइए और कमाना स्टार्ट कीजिए. 

वीडियो: बेंगलुरु में विदेशी व्लॉगर के साथ नवाब की बदसलूकी, वाइरल वीडियो के बाद पुलिस ने ये किया.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement