The Lallantop
Advertisement

WhatsApp का सबसे बड़ा फीचर, अब आपका मोबाइल नंबर कोई नहीं देख पाएगा

WhatsApp में username फीचर आ रहा है. इतना पढ़कर अगर आपको ‘नहीं मैं नहीं मानता ’वाला मीम याद आ गया तो हमें भी ऐसे ही लगा था. मगर ऐसा होने वाला है. मेटा के मालिकाना हक वाले वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन में ये फीचर स्पॉट हुआ है.

Advertisement
WhatsApp is working on a usernames feature
वॉट्सऐप में अब यूजर नेम मिलेगा
pic
सूर्यकांत मिश्रा
5 जून 2025 (Updated: 5 जून 2025, 09:50 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आमतौर पर ऐप्स से लेकर दुनिया भर के बीटा वर्जन और डेवलपर वर्जन पर काम करना अपना रोज का काम है. जैसे अभी Android 16 के डेवलपर वर्जन को चेक किया जा रहा है तो अगले हफ्ते से iOS के बीटा वर्जन में दिमाग लगाया जाएगा. अब तो आदत ही हो गई है वाला मामला. कोई बहुत ज्यादा उत्तेसाहट (उत्तेजना+उकसाहट) महसूस होती नहीं. मगर कल WhatsApp के बीटा वर्जन को देखकर मन प्रसन्न हो गया. ऐप उस फीचर पर काम कर रहा जिसके लिए हमने और पूरी दुनिया ने कितनी रीक्वेस्ट की. गुस्सा भी कर लिया मगर फीचर आया नहीं. लेकिन,

अब आखिरकार वो फीचर आ ही रहा है. बात हो रही है इंसटेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp में username फीचर की. इतना पढ़कर अगर आपको ‘नहीं मैं नहीं मानता ’वाला मीम याद आ गया तो हमें भी ऐसे ही लगा था. मगर ऐसा होने वाला है. बताते कैसे?

WhatsApp में आपका नंबर नहीं दिखेगा

जल्द ही दुनिया जहान के 300 करोड़ से ज्यादा यूजर ऐप पर अपने मोबाइल नंबर को छिपा सकेंगे. इसकी जगह @ से स्टार्ट होने वाला यूजर नेम इस्तेमाल हो सकेगा. डॉट डॉट डॉट, एक और डॉट आज के लिए. हमें पता है ये जानकर आपने राहत की सांस ली होगी. फालतू के मैसेज से लेकर डीपी की बिला-वजह की तारीफ से मुक्ति के सपने देख लिए होंगे. देख लीजिए क्योंकि जल्द ही ऐसा हो जाएगा.

WhatsApp से छुटकारा चाहिए तो ऐप डिलीट करना बंद करें, तगड़ा उपाय हो गया

मेटा के मालिकाना हक वाले WhatsApp के लेटेस्ट बीटा वर्जन में ये फीचर स्पॉट हुआ है. यूजर नेम फीचर ऐप के तमाम प्राइवेसी फीचर में सबसे बड़ा टूल साबित होने वाला है. कैसे, उसके लिए जरा ऐप के काम करने के तरीके को एक बार फिर समझ लेते हैं. ऐप इस्तेमाल करने के लिए उसे डाउनलोड कीजिए और मोबाइल नंबर डालते ही सारा मामला सेट.

WhtasApp username
WhtasApp username 

ऐप की यही आसान ही लॉगिन प्रोसेस सबसे बड़ा सिरदर्द है. माने जिसके पास भी आपका मोबाइल नंबर है, उसे पता है कि तुसी इस ऐप का इस्तेमाल करते हो. अगर उसका मन किया तो वो आपको मैसेज भेज सकता है. मतलब पहला मैसेज तो आ ही जाएगा भले आप फिर उसे ब्लॉक कर दो. इस वजह से कई बार बड़ी दिक्कत होती है. स्पेशली जब ऑटो वाले भईया या पार्सल वाले अंकल के गुड मॉर्निंग मैसेज स्क्रीन पर दिखने लगते हैं.

यूजर नेम आने से ये दिक्कत खत्म हो जाएगी. जो आपको सामने वाले से अपना मोबाइल नंबर साझा नहीं करना, फिर भी चैट करनी है तो कोई प्रॉब्लम नहीं. यूजर नेम से मामला सेट हो जाएगा. सब वैसे ही चलेगा बस आपका मोबाइल नंबर नजर नहीं आएगा. एकदम वैसे ही जैसे इंस्टा या मस्क के एक्स अकाउंट के साथ होता है.

वैसे इस जरूरी फीचर को देने में WhatsApp दूसरे ऐप्स जैसे टेलीग्राम से बहुत-बहुत पीछे है. खैर BETTER LATE THAN NEVER. आज दुग्गल साब का अंग्रेजी में लिखने का मन हुआ है.

वीडियो: भाजपा आईटी सेल के अमित मालवीय ने शेयर किया स्क्रीनशॉट, TMC में बवाल कट गया

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement