The Lallantop
Advertisement

WhatsApp से छुटकारा चाहिए तो ऐप डिलीट करना बंद करें, तगड़ा उपाय हो गया

WhatsApp जल्द ही अपने अरबों यूजर्स को App से Logout करने का फीचर देने वाला है. माने User ऐप को ही फोन से उड़ाये बिना या अपनी अपने चैट हिस्ट्री मिटाए बिना ही ऐप से बाहर आ पाएंगे.

Advertisement
WhatsApp is reportedly working on a new feature, a logout option. According to the reports, the new feature will work just like any sign-out feature and will keep the data intact.
WhatsApp अब logout भी होगा
pic
सूर्यकांत मिश्रा
30 मई 2025 (Updated: 30 मई 2025, 12:19 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

WhatsApp जल्द ही आपको वो फीचर (WhatsApp logout) देने वाला है जिसकी जरूरत उसके बनने से पहले से ही थी. ये वो फीचर है जिसके बिना कोई ऐप अपने को 'ऐप' कहे तो भी अजीब लगेगा. बेसिक से भी बेसिक अगर कोई फीचर होता है तो ये वही फीचर है मगर मेटा के मालिकाना हक वाले इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप से ये नदारद था.  ऐसे समझिए कि जैसे किसी ऐप में लॉगिन करने और लॉगआउट करने का फीचर नहीं होगा तो कैसा लगेगा. कैसा लगेगा, मतलब कैसा ही लगेगा. अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हमारा इशारा किस तरफ है.

दरअसल WhatsApp जल्द ही अपने अरबों यूजर्स को ऐप से लॉगआउट (Logout)करने का फीचर देने वाला है. माने यूजर्स ऐप को ही फोन से उड़ाए बिना या अपनी चैट हिस्ट्री डिलीट किए बिना ही ऐप से बाहर आ पाएंगे. धत तेरे की और अरे वाह, दोनों इमोशन जाग गए ना.

WhatsApp लॉगआउट होगा

Mark Zuckerberg के इस छोटे बेटे में वैसे तो कई कमाल के फीचर हैं मगर ये बेसिक्स से कोसों दूर था. लॉगआउट जैसा बेहद जरूरी फीचर ऐप से नदारद था. इसकी वजह से बड़ी कोफ्त होती थी. आप ऐप का इस्तेमाल नहीं भी कर रहे तो भी जबरदस्ती में लॉगिन रहना पड़ता था. फोन से डिलीट करना या फिर पूरी चैट को डिलीट करना ही एकमात्र विकल्प था.

WhatsApp अब इस डिवाइस पर भी यूज कर पाएंगे, नया ऐप आने में पूरे 16 साल लगे

लेकिन अब फाइनली, आखिरकार Logout का ऑप्शन मिलने वाला है. ऐप के बीटा वर्जन में इसे स्पॉट किया गया है. यूजर्स लंबे समय से इस फीचर की डिमांड कर रहे थे. फीचर के आने से यूजर्स को ऐप पर ज्यादा कंट्रोल मिलेगा. फीचर विशेष रूप से उन लोगों के लिए उपयोगी है जो डिजिटल ब्रेक लेना चाहते हैं या कई अकाउंट के बीच स्विच करना चाहते हैं.

WhatsApp Logout
WhatsApp Logout (तस्वीर: AA) 

Android Authority की रिपोर्ट के मुताबिक वॉट्सऐप बीटा वर्जन (v2.25.17.37) में लॉगआउट फीचर नजर आया है. यूजर्स को इसके साथ तीन अलग-अलग विकल्प मिलने की उम्मीद है. पहला, "Erase All Data & Preferences," जिसमें डिवाइस से सभी चैट और सेटिंग्स डिलीट हो जाएंगी. दूसरा, "Keep all Data & Preferences," जिसमें लॉग आउट करने का प्रबंध होगा लेकिन बाकी सेटिंग्स जस की तस बनी रहेंगी. लास्ट में "Cancel" का ऑप्शन मिलेगा जिसमें कोई बदलाव किए बिना लॉगआउट किया जा सकेगा.

चलिए इस खबर से भी ‘Logout’ हो जाते हैं. 

वीडियो: पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड स्टेज पर क्या बोलता दिखा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement