The Lallantop
Advertisement

WhatsApp अब इस डिवाइस पर भी यूज कर पाएंगे, नया ऐप आने में पूरे 16 साल लगे

iPad के लिए WhatsApp आखिरकार आ ही गया है. मेटा के मालिकाना हक वाले ऐप ने, iPad यूजर्स (WhatsApp for iPad is finally here) के लिए standalone, WhatsApp ऐप लॉन्च किया है.

Advertisement
 Meta has announced the much-awaited dedicated WhatsApp app for iPad users.
WhatsApp for iPad
pic
सूर्यकांत मिश्रा
28 मई 2025 (Published: 11:30 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

WhatsApp को ऐसा करने में लगे हैं पूरे 16 साल. पिछले कितने ही सालों से अब आया कि तब आया वाली बात हो रही थी. बस इस महीने आ जाएगा, अरे इस साल तो पक्का आ ही जाएगा. डेवलपर वर्जन में है. टेस्टिंग में है. वगैरा-वगैरा. मगर आता नहीं था. लोग इंतजार करते और मन मसोस कर रह जाते. मगर अब आखिरकार, सच्ची में ऐसा हो गया है. WhatsApp का नया ऐप (WhatsApp for iPad is finally here) आया है. स्मार्टफोन के लिए नहीं. लैपटॉप के लिए भी नहीं बल्कि iPad के लिए. अब किसी जुगाड़ की जरूरत नहीं पड़ेगी.

WhatsApp for iPad

iPad के लिए WhatsApp आखिरकार आ ही गया है. मेटा के मालिकाना हक वाले ऐप ने, iPad यूजर्स के लिए standalone WhatsApp ऐप लॉन्च किया है. इस ऐप की मदद से यूजर्स बड़ी स्क्रीन पर भी चिट-चैट कर पाएंगे. एक साथ 32 लोगों के साथ वॉयस और वीडियो कॉल करने का भी प्रबंध होगा.

स्क्रीन शेयर करने का ऑप्शन भी मिलेगा तो end-to-end encryption की सेफ्टी लेयर भी मिलेगी. मेटा ने ऐप में कुछ ऐसे फीचर भी जोड़े हैं जो सिर्फ आईपैड के लिए ही हैं. इससे बड़ी स्क्रीन पर काम करने का मजा और बढ़ेगा. ऐप्पल ऐप स्टोर से आईपैड के लिए वॉट्सऐप डाउनलोड किया जा सकता है.

आईपैड वाले वॉट्सऐप में रेगुलर फीचर्स जैसे कॉलिंग, मीडिया शेयर तो मिलेंगे ही सही मगर Stage Manager और Split View जैसे फीचर्स भी होंगे जो सिर्फ बड़ी स्क्रीन के लिए बनाए गए हैं. इसके साथ Slide Over और मल्टीपल ऐप्स जैसे फीचर्स का भी प्रबंध किया गया है. वॉट्सऐप के मुताबिक, 

ये फीचर यूजर्स को वेब ब्राउज़ करते समय मैसेज भेजते समय या कॉल करते समय दूसरे काम करने का जुगाड़ देते हैं. बताते चलें कि आईपैड के लिए वॉट्सऐप एप्पल पेंसिल और मैजिक कीबोर्ड के साथ भी काम करता है.

iPad के लिए WhatsApp का ऐप उपलब्ध होने के बाद एप्पल यूजर्स इकोसिस्टम का पूरा फायदा ले सकते हैं. माने आईफोन से काम स्टार्ट करके, मैकबुक पर एडिट करके उसे आइपैड पर देख पाएंगे.

क्योंकि इतने सालों के बाद WhatsApp अब आइपैड पर भी चलेगा तो ऐसे में मेटा के एक और ऐप के आइपैड पर चलने की संभावना बढ़ गई है. आपका अंदाजा एकदम सही है. इंस्टाग्राम यूजर्स का इंतजार भी जल्द खत्म हो सकता है.

वीडियो: अच्छे दोस्त और एक्टर..., परेश के हेरा-फेरी छोड़ने पर अक्षय ने क्या कहा?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement