The Lallantop
Advertisement

WhatsApp पर अब दिखेंगे विज्ञापन, Meta ने खोला कमाई का रास्ता

Meta ने सोमवार देर शाम को घोषणा की कि बिजनेस अब WhatsApp पर विज्ञापन (WhatsApp Introduces Ads in Its App) चला सकेंगे. ये विज्ञापन यूजर्स को ऐप के मैसेजिंग फीचर के माध्यम से विज्ञापनदाताओं के साथ कनेक्ट करने का माध्यम बनेंगे.

Advertisement
Meta announced Monday that businesses will now be able to run so-called status ads on WhatsApp
WhatsApp पर विज्ञापन
pic
सूर्यकांत मिश्रा
17 जून 2025 (Updated: 17 जून 2025, 09:50 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

आखिरकार, फाइनली, अंततः, WhatsApp वो करने जा रहा है जिसका इंतजार 11 मुल्कों की नहीं बल्कि दुनिया के हर मुल्क की जनता (WhatsApp Introduces Ads in Its App) कर रही थी. आज से 11 साल पहले जब फेसबुक अब मेटा ने 19 बिलियन डॉलर की भारी-भरकम रकम देकर WhatsApp को खरीदा था, तभी से ये सवाल सभी के सामने था. आखिर मेटा इस प्लेटफॉर्म से कमाने वाला कैसे है. अरबों अकाउंट का डेटा इस्तेमाल करके. ना-ना, हम कहां ऐसा कह रहे. फिर किस तरह. विज्ञापन दिखाकर. मगर कैसे, कब और कहां. तीनों का जवाब आ गया है. WhatsApp अपने प्लेटफॉर्म पर विज्ञापन दिखाने वाला है.

Meta ने सोमवार देर शाम को घोषणा की कि बिजनेस अब WhatsApp पर विज्ञापन चला सकेंगे. ये विज्ञापन यूजर्स को ऐप के मैसेजिंग फीचर के माध्यम से विज्ञापनदाताओं के साथ कनेक्ट करने का माध्यम बनेंगे. चलिए फिर विज्ञापन देखते हैं.

WhatsApp पर विज्ञापन

मैसेजिंग ऐप पर विज्ञापनों की शुरुआत, मार्क ज़ुकरबर्ग के वॉट्सऐप को अपनी कंपनी के इतिहास में "अगला अध्याय" बनाने के इरादे के पहले कदम के तौर पर देखा जा सकता है. कहने का मतलब मार्क अपने छोटे बेटे में बड़े बिजनेस की संभावना तो पहले दिन से ही तलाश रहे थे. उन्होंने उसका जुड़वा भाई, वॉट्सऐप बिजनेस भी मार्केट में उतारा था मगर बात बनी नहीं.

अब कंपनी वॉट्सऐप पर विज्ञापन दिखाकर उसे बिजनेस का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म बनाने की राह पर है. गनीमत ये है कि विज्ञापन केवल ऐप के “अपडेट” टैब में ही यूजर्स को दिखाए जाएंगे ताकि उसकी पर्सनल चैट 'पर्सनल' ही रहे. बोले तो विज्ञापन आपके ऐप की मेन स्क्रीन नहीं बल्कि स्टेटस में नजर आएगा.

मार्क साल 2022 में ही CNBC से बातचीत में वॉट्सऐप को कंपनी का “the next chapter” कह चुके थे. उसके बाद विज्ञापन का आना महज एक औपचारिकता ही थी. ऐप के पास 300 करोड़ से ज्यादा एक्टिव अकाउंट हैं. मतलब डेटा की खदान तो पहले से है मेटा के पास. बस अब उसमें से सोना निकालना था.

Larry Ellison: सिर्फ एक दिन में संपत्ति में 22,41,08,82,00,000 का इजाफा, कौन है ये शख्स

मेटा यहीं नहीं रुकने वाला. कंपनी WhatsApp Channels को भी विज्ञापन और सब्सक्रिप्शन के माध्यम से मोनेटाइज करने वाली है. मेटा पहले से ही  click-to-message फीचर की मदद से फेसबुक और इंस्टाग्राम पर विज्ञापन चलाने का फीचर देती है. अब कंपनियां WhatsApp स्टेटस के अंदर भी विज्ञापन चला पायेंगी.

ये विज्ञापन 24 घंटे तक मौजूद रहेंगे. 

वीडियो: दुनियादारी: ईरान-इज़रायल सैन्य संघर्ष में अब तक क्या-क्या हुआ?

Advertisement