The Lallantop
Advertisement

Larry Ellison: सिर्फ एक दिन में संपत्ति में 22,41,08,82,00,000 का इजाफा, कौन है ये शख्स

Larry Ellison net worth: कौन हैं Larry Ellison? क्या करती है उनकी कंपनी Oracle. क्या किया है उनकी कंपनी ने जो एक दिन में उसके शेयरों में 13.5 फीसदी का उछाल आ गया. क्या वो Nvidia के Jensen Huang की तरह टेक जगत के नए पोस्टर बॉय बनने वाले हैं.

Advertisement
Larry Ellisonbecame the second-richest man with $258.8 billion in June 2025
एक दिन में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं Larry Ellison
pic
सूर्यकांत मिश्रा
16 जून 2025 (Updated: 16 जून 2025, 09:18 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टेक कंपनी Oracle के co-founder, Larry Ellison की संपत्ति (Larry Ellison's net worth) सिर्फ एक दिन में 2 लाख करोड़ बढ़ गई है. आप ठीक पढ़े. एक दिन में उनकी संपत्ति में 26 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है. इसके बाद वो दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. Tesla और एक्स के मालिक Elon Musk अभी भी 411 बिलियन डॉलर के साथ पहले नंबर पर काबिज हैं. 243 बिलियन डॉलर के साथ Larry दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने एक ही दिन में मेटा के Mark Zuckerberg, Amazon के Jeff Bezos और Jeff Bezos जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है.

कौन हैं Larry Ellison? क्या करती है उनकी कंपनी Oracle. क्या किया है उनकी कंपनी ने जो एक दिन में उसके शेयरों में 13.5 फीसदी का उछाल आ गया. क्या वो Nvidia के Jensen Huang की तरह टेक जगत के नए पोस्टर बॉय बनने वाले हैं. जानते हैं.

Oracle का बाज़ार फाड़ परफॉर्मेंस

दरअसल Larry Ellison की कंपनी Oracle ने पिछले हफ्ते साल 2025 की पहली तिमाही के रिजल्ट साझा किए. कंपनी ने पहले तीन महीने में 15.9 बिलियन (1 लाख करोड़) का रेवन्यू जनरेट किया. ये पिछले साल की इसी तिमाही से 11 फीसदी ज्यादा है. कंपनी की आय भी इस दौरान 3.4 बिलियन (30 हजार करोड़) रही.

पिछले वित वर्ष में Oracle का कुल रेवन्यू 57.4 बिलियन डॉलर (500 लाख करोड़) रुपये रहा है. उसकी आय भी 1 लाख करोड़ से ऊपर है. माने कंपनी के सितारे बुलंदी पर हैं. ऐसे में पहली तिमाही के नतीजों ने बाजार में उसको शेयरों को रॉकेट कर दिया. नतीजतन उसके शेयर एक ही दिन में 13.5 फीसदी ऊपर चढ़कर 215.22 डॉलर पर बंद हुए. इसका असर Larry Ellison की कुल संपत्ति पर भी दिखा और वो दुनिया के दूसरे अमीर व्यक्ति बन गए.

क्या करती है Oracle

वही करती है जो टेक कंपनियों का असल काम है. माने पर्दे के पीछे रहकर सर्विस मुहैया करवाना. Oracle एक cloud applications और cloud infrastructure सर्विस देने वाली कंपनी है. आसान भाषा में कहें तो किसी भी कंपनी की बैक बोन. उदाहरण के लिए अगर किसी कंपनी को एक CRM (Customer relationship management) सॉफ्टवेयर की जरूरत है तो Oracle उसे डेवलप करती है. इतना ही नहीं, उसे चलाने से लेकर उसके रखरखाव का जिम्मा भी इसी कंपनी का होता है.

Enterprise Resource Planning (ERP) से लेकर Human Capital Management (HCM) और Supply Chain Management (SCM) जैसे तमाम प्रोडक्ट Oracle बनाती है. किसी भी कंपनी के लिए उसके डेटा से ज्यादा जरूरी कुछ भी नहीं. Oracle उसके लिए भी क्लाउड सर्विस देती है. माने ऑफिस में बड़ी सी हार्ड ड्राइव लगाने की जरूरत नहीं. Oracle के सर्वर में सब सेव रहेगा. Oracle नाम शायद उतना सामने नहीं आता तो Microsoft Azure भी ऐसी ही सर्विस देती है. दरअसल जिस Microsoft को आप जानते हैं मसलन, विंडोज सिस्टम से लेकर माइक्रोसॉफ्ट 365 तक. वो इस बड़े टेक दिग्गज का एक हिस्सा मात्र है. Azure असल ताकत है.

Microsoft का कांड तो बहुत टेक्निकल है, आइए हम आपको आपकी भाषा में समझाते हैं

Larry Ellison ने 48 साल पहले 1977 में Bob Miner और Ed Oates के साथ मिलकर इसे स्टार्ट किया था. पहले-पहल इसका नाम Software Development Laboratories (SDL) था जिसे बदलकर Oracle किया गया. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि Larry Ellison साल 1993 से ही अरबपति हैं. अभी कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 41 फीसदी है.

हालांकि Larry Ellison पहले व्यक्ति नहीं हैं जिनकी संपत्ति में एक दिन में बेहिसाब इजाफा हुआ हो. पिछले साल जब जून में Nvidia नंबर वन कंपन बनी तो तो उसके सीईओ Jensen Huang की दौलत एक दिन में 333749600000 रुपये बढ़ गई थी. काले कलर की लैदर जैकेट में नजर आने वाला वो आदमी आज टेक जगत का पोस्टर बॉय बन गया था.

Nvidia के नंबर बनते ही Jensen Huang की दौलत एक दिन में 333749600000 रुपये बढ़ गई!

Larry Ellison भी उसी राह पर हैं क्या? ओ-रे कल (Oracle) तू बता.

वीडियो: Iran और Israel ने एक-दूसरे पर किए ताबड़तोड़ हमले, कहां-कहां हुए अटैक?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement