Budget 2025 से EV वालों को बड़ा फायदा, जिस चीज के बिना गड्डी नहीं चलती वो सस्ती हो गई
Union Budget 2025-26 में lithium-ion बैटरी पर लगने वाली Basic Customs Duty (BCD) को कम किया गया है. अब ये कोई छिपी हुई बात तो है नहीं कि इलेक्ट्रिक कारें और स्कूटर आम गाड़ियो के मुकाबले महंगी हैं. नई घोषणा से इनकी बिक्री को स्पीड मिलेगी. ऐसे में ये जानना तो बनता है कि आखिर (lithium-ion) बैटरी का इतना भौकाल क्यों है.
Advertisement
Comment Section
वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?