The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Two-wheelers to lose toll-free ride on Indian highways from July 15, 2025- nhai clarification

बाइक वालों को 15 तारीख से देना होगा टोल टैक्स? अब NHAI ने बताया सच

खबर आई थी कि 15 जुलाई से भारत में दोपहिया वाहनों को हाइवे पर टोल-मुक्त राइड की सुविधा नहीं (toll for Two-wheelers) मिलेगी. सरकार लंबे समय से चली आ रही छूट को खत्म करने जा रही है. इसे लेकर अब NHAI का ट्वीट आया है.

Advertisement
Starting July 15, 2025, two-wheelers in India will likely be required to pay tolls at highway entry points, ending their longstanding exemption.
दोपहिया वाहनों पर भी टोल टैक्स?
pic
सूर्यकांत मिश्रा
26 जून 2025 (Published: 03:00 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

टोल टैक्स को लेकर पिछले कुछ दिनों से कई अच्छी खबरें आ रही हैं. मसलन 3000 रुपये वाला साल भर का FASTag पास लॉन्च हो गया है. इसमें 200 ट्रिप मुफ़्त मिलने वाली हैं. इसके साथ ये भी खबर है कि सरकार किलोमीटर के हिसाब से टोल लेने की तैयारी में भी है. माने जितना चले उतना पैसा ही देना होगा. मगर अभी जो खबर आई वो वो दुखी नहीं बल्कि दुखी प्रो मैक्स करने वाली थी. खबर के मुताबिक, 15 जुलाई 2025 से हाइवे पर टू-व्हीलर को भी टोल टैक्स (toll for Two-wheelers) देना होगा. ऐसी खबरें हर जगह रफ्तार से दौड़ीं. 

कुछ खबरों में कहा गया कि 15 जुलाई से भारत में दोपहिया वाहनों को हाइवे पर टोल-मुक्त राइड की सुविधा नहीं मिलेगी. सरकार लंबे समय से चली आ रही छूट को खत्म करने जा रही है. यह कदम टोल कलेक्शन को आधुनिक बनाने, बुनियादी ढांचे की लागत में सभी के उचित योगदान को सुनिश्चित करने और सभी व्हीकल कैटेगिरी में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए उठाया जा रहा है.

फिर असलियत ये निकली 

ग्रेट सुनील गावस्कर के स्टूपिड-स्टूपिड-स्टूपिड का हिन्दी तर्जुमा इस खबर के लिए हमें एकदम मुफीद लगा. क्योंकि ऐसा कुछ है ही नहीं. मतलब जो खबरें आईं वो सही नहीं थीं. 15 जुलाई 2025 से पहले और उसके बाद भी दोपहिया वाहनों को राजमार्ग पर टोल-मुक्त रोड का लाभ मिलता रहेगा. National Highways Authority of India यानी NHAI ने एक्स पर पोस्ट करके खुद ही साफ कर दिया. पोस्ट के मुताबिक, 

मीडिया के कुछ हिस्सों में ऐसी खबरें आई हैं कि भारत सरकार दोपहिया वाहनों पर यूजर फीस लगाने की योजना बना रही है. NHAI यह स्पष्ट करना चाहता है कि ऐसा कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है. दोपहिया वाहनों के लिए टोल शुल्क लगाने की कोई योजना नहीं है. 

नेशनल हाईवे पर सफर सस्ता, 3000 रुपये में सालाना FASTag पास शुरू, ये हैं फायदे

आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि अभी तक भारत में दोपहिया वाहनों को भारतीय हाइवे पर टोल का भुगतान करने से छूट दी गई है. इसके पीछे तर्क यह दिया जाता है कि सड़क पर इनका असर बहुत कम पड़ता है. माने सड़क के खराब होने, टूटने-फूटने में इनका कोई खास योगदान नहीं है. दूसरा आप जब दो पहिया मोटर वाहनों को खरीदते हैं तो उस दौरान ही टोल टैक्स को वसूल लिया जाता है.

जो भी हो. सफर चलता रहेगा. आप भी चलते रहिए. 

वीडियो: हिमाचल प्रदेश के मंडी, धर्मशाला में बादल फटा; भारी तबाही

Advertisement

Advertisement

()