The Lallantop
Advertisement

बिना इंटरनेट अब कीजिए बातचीत! ट्विटर वाले जैक डॉर्सी का BitChat क्या WhatsApp की छुट्टी करेगा?

Jack Dorsey के नए मैसेजिंग ऐप Bitchat की खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं है. माने WhatsApp और टेलीग्राम जैसे लोकप्रिय ऐप्स के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है. वहीं, Bitchat के जरिए बिना इंटरनेट के इंस्टेंट मैसेजिंग का मजा उठा पाएंगे.

Advertisement
Bitchat, and it’s based on Bluetooth mesh networking.
बाबा Jack Dorsey फिर वापस आ गए
pic
सूर्यकांत मिश्रा
9 जुलाई 2025 (Published: 12:04 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

ट्विटर के सहसंस्थापक हैं जैक डॉर्सी (Jack Dorsey). टेक की दुनिया में इनको बाबा डॉर्सी भी कहा जाता है. कई लोग इनको ‘कैप्टन जैक स्पैरो’ भी कहते हैं. मतलब उनका खेल कभी खत्म नहीं होता और वो वापसी करते हैं. शायद सही ही कहा जाता है क्योंकि बाबा डॉर्सी फिर वापसी कर रहे हैं. जैक डॉर्सी Bitchat नाम का नया मैसेजिंग ऐप लेकर आए हैं. क्या कहा एक और मैसेजिंग ऐप. उनके सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म 'Bluesky' का क्या हुआ. कुछ ऐसे ही सवाल हमारे जेहन में भी आए. BitChat के बारे में जान लेते हैं. ये कुछ बातचीत जैसा नहीं लग रहा ना.

बाबा डॉर्सी के Bitchat ऐप की खास बात यह है कि इसका इस्तेमाल करने के लिए इंटरनेट की जरूरत नहीं है. माने WhatsApp और टेलीग्राम जैसे लोकप्रिय ऐप्स के लिए इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत होती है. वहीं, Bitchat के जरिए बिना इंटरनेट के इंस्टेंट मैसेजिंग का मजा उठा पाएंगे. बताते हैं कैसे.

Bitchat ऐप

ब्लूस्काई की तरह ही बिटचैट भी एक डिसेंट्रलाइज्ड प्लेटफॉर्म है. मतलब है कि इसका कोई सेंट्रल सर्वर नहीं है. मतलब कि जैसे वॉट्सऐप या दूसरे मैसेजिंग प्लेटफॉर्म में संदेशों का आदान-प्रदान एक सर्वर के जरिए होता. बिटचैट में ऐसा कुछ नहीं है. Bitchat डिसेंट्रलाइज्ड पीयर-टू-पीयर नेटवर्क टेक्नोलॉजी का यूज करता है.

इसके लिए बिटचैट अपने आस-पास के ब्लूटूथ इनेबल डिवाइस के बीच एन्क्रिप्टेड कम्युनिकेशन बिठाकर काम करता है. इसका मतलब यह है कि आप अपने आस-पास वाले ऐसे डिवाइस को ऐप के जरिए मैसेज कर सकते हैं, जिनका ब्लूटूथ ऑन है. बिटचैट सीधे एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस को मैसेज भेजता है. यही प्रक्रिया आगे चलती जाती है.

क्योंकि बात ब्लूटूथ की है तो फिर रेंज की बात भी करना पड़ेगी. यह ऐप 100 मीटर के अंदर रहने वाले डिवाइस के लिए काम करेगा. हालांकि, Dorsey का दावा है कि 300 मीटर तक की रेंज में उपलब्ध डिवाइस के बीच इस ऐप के जरिए मैसेज किए जा सकते हैं. भविष्य में बिचचैट में वाई-फाई सपोर्ट भी आ सकता है. इसके आने के बाद ऐप में कम रेंज की दिक्कत को भी खत्म किया जा सकेगा.

ये भी पढ़ें: ट्विटर बनाने वाले जैक डॉर्सी 'Bluesky' ऐप ले आए, फीचर्स से एलन मस्क का सिरदर्द पक्का

लेकिन मोबाइल नेटवर्क से इसे जोड़ने का कोई इरादा फिलहाल उनका नहीं है. ऐप को पहले-पहल आईफोन डेवलपर के लिए ओपन किया गया था. आईफोन यूजर्स इसे TestFlight के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं. वैसे अभी तो इसका भी जुगाड़ भी नहीं क्योंकि 10 हजार स्लॉट ओपन होते साथ ही भर गए हैं. हां, एंड्रॉयड में अभी बीटा वर्जन ओपन है. हाथ आजमा सकते हैं. 

इतना सब पढ़कर आपको लगेगा कि क्या ही काम का है ये ऐप. हमारे-आपके काम का न हो मगर ऑफिस से लेकर एक ग्रुप में काम करने लोगों के तो बहुत काम का है. आपकी निजी बातचीत वाकई में निजी रहेगी. इस पर हुई बातचीत के बाद आपको उससे जुड़े प्रोडक्ट के विज्ञापन भी नहीं देखने पढ़ेंगे.

आप इशारा समझ ही गए होंगे.  

वीडियो: निशिकांत दुबे को उद्धव का जवाब, CM फडणवीस ने क्या प्रतिक्रिया दी?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement