The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Three best chrome extensions for daily use: Temp Mail, Text Blaze, PIP

लॉगिन की झंझट से लेकर बैंक अकाउंट की डिटेल्स तक, सब काम आसान करेंगे ये 3 क्रोम एक्सटेंशन

क्रोम एक्सटेंशन में तकरीबन हर काम के लिए कुछ ना कुछ मौजूद है.

Advertisement
Three best chrome extensions for daily use: Temp Mail, Text Blaze, PIP
क्रोम एक्सटेंशन बड़े काम के. (तस्वीर: इंडिया टुडे और memearsenal)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
31 जुलाई 2023 (Updated: 31 जुलाई 2023, 07:53 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कहते हैं समुद्र की गहराई का कोई अंदाजा ही नहीं है. तकनीक की दुनिया में ऐसा ही कुछ गूगल क्रोम के लिए भी कहा जा सकता है. दुनिया की तकरीबन आधी आबादी ब्राउज़िंग के लिए गूगल क्रोम का इस्तेमाल करती है. बात करें फीचर्स की तो इनका भी कोई अंत नहीं है. एक तरफ क्रोम फीचर्स से भरा पड़ा है तो दूसरी तरफ क्रोम एक्सटेंशन भी कोई पीछे नहीं हैं. करीब-करीब हर काम के लिए एक एक्सटेंशन तो उपलब्ध है ही सही. बताने बैठे तो उंगलियां दुखने लगें. इसलिए हमने तीन ऐसे एक्सटेंशन की लिस्ट बनाई जो रोज काम आते हैं.

Temp Mail

जब भी कोई वेबसाइट खोलो तो ज्यादातर समय राइट कॉर्नर पर एक पॉपअप पुचुक से अवतरित हो जाता है... ‘भियो ईमेल आईडी बता दो! लॉगिन कर लो नहीं तो पूरे फीचर्स नहीं बताऊंगा.' अब कोई काम की वेबसाइट हो या फिर जिसको बार-बार इस्तेमाल करना हो, उसमें तो लॉगिन करना बनता है. लेकिन गाहे-बगाहे विजिट करने वाली वेबसाइट का क्या करें? ऐसे में एक अस्थाई ईमेल बहुत काम आ सकता है. Temp Mail एक्सटेंशन वही टूल है. डिस्पोजेबल मेल जो काम खत्म और पैसा हजम वाले फीचर के साथ आता है. एक अस्थाई मेल जिसको लॉगिन के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं. वैसे अस्थाई है लेकिन काम पूरा करता है. मेल का इनबॉक्स भी होता है जहां आप ओटीपी वगैरा एक्सेस कर सकते हैं.

Text Blaze

स्मार्टफोन पर जब भी मुझे अपना ईमेल एड्रैस टाइप करना होता है तो मैं suryakant.mishra@lallantop.com की जगह ईमेल लिखता हूं और काम बन जाता है. ये सब होता है कीबोर्ड में शॉर्टकट्स वाले फीचर्स से. बिला-शक कमाल फीचर है. घर के पते से लेकर बैंक अकाउंट तक, सब कुछ के लिए शॉर्टकट्स. यही मजा आपको अगर लैपटॉप या डेस्कटॉप में चाहिए तो Text Blaze एक्सटेंशन सबसे माकूल ऐप है. Forward Slash (/) के साथ जितने चाहें उतने शॉर्टकट्स बना लीजिए और अपनी टाइपिंग स्पीड को नई स्टाइल दे दीजिए.

Text Blaze
पीआईपी

Picture in Picture का शॉर्ट नेम. बड़ी स्क्रीन पर कॉन्टेन्ट देखने का अपना मजा है. लेकिन मजे के चक्कर में काम भी नहीं रोक सकते. बोले तो स्क्रीन पर मैच भी देखना है और ऑफिस का काम भी निपटाना है तो PIP एक्सटेंशन तुरंत डाउनलोड कर लीजिए. इसके बाद कॉन्टेन्ट वाली स्क्रीन को कोने में खिसका कर मजे से दोनों काम कीजिए.

जैसे हमने कहा, क्रोम एक्सटेंशन का समुद्र बहुत बड़ा है. हमने आपके लिए पहले भी चुनकर मोती निकाले हैं और आगे भी निकालते रहेंगे.

वीडियो: कंप्यूटर पर चलने वाले क्रोम एक्सटेंशन्स को एंड्रॉयड फ़ोन पर चलाना है तो ये काम कीजिए!

Advertisement