The Lallantop
Advertisement

Credit Card रखते हैं? CIBIL Score चमकाने वाली रील पर भरोसा किया तो अकाउंट मुरझा जाएगा

इंस्टाग्राम पर एक रील वायरल है जिसमें क्रेडिट कार्ड के बिल को पहले 15 दिन में भरने के भयंकर फायदे बताए जा रहे. CIBIL Score बेहतर होने का दावा किया जा रहा है. एक लाइन में कहें. कहां से आते हैं ऐसे बकवास आइडिया.

Advertisement
CIBIL score is one of the essential factors that helps in determining the approval or denial of your credit application. While a good credit score can make it relatively easier for you to get a credit card or loan, a poor CIBIL score can be a major hindrance for those who are urgently looking for credit. A good credit score can also help in getting loans at relatively lower rates of interest and credit cards with extra benefits.
CIBIL स्कोर बेहतर करने का आत्मज्ञान
pic
सूर्यकांत मिश्रा
2 जुलाई 2024 (Published: 23:31 IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कल मुझे आत्म ज्ञान हुआ. हालांकि मेरा मन तो ‘ब्रह्म ज्ञान’ लिखने का है मगर हो सकता है कि एडिटर साब माने नहीं. खैर ज्ञान हुआ. बस दुख इतना कि अगर ये ज्ञान मुझे पहले मिला होता तो मेरा CIBIL Score ‘901’ (improve your CIBIL score) होता. बैंक वाले मुझे लोन देने के लिए मेरे से मिन्नते कर रहे होते. क्रेडिट कार्ड वाले सशरीर उपस्थित होकर मुझे गोल्ड या प्लेटिनिम कार्ड ऑफर कर होते. होम लोन पर मैं सिर्फ 5 फीसदी ब्याज देता. इतना पढ़ कर आप कहोगे कहां से मिला ऐसा बकवास ज्ञान. वहीं से जहां से आजकल ज्ञान गंगा निकलती है. इंस्टा रील से.

इंस्टाग्राम पर एक रील वायरल है जिसमें क्रेडिट कार्ड के बिल को पहले 15 दिन में भरने के भयंकर फायदे बताए जा रहे. CIBIL Score बेहतर होने का दावा किया जा रहा है. एक लाइन में कहें तो, कहां से आते हैं ऐसे बकवास आइडिया.

CIBIL स्कोर और क्रेडिट कार्ड बिल

सबसे पहली बात, सिर्फ क्रेडिट कार्ड का बिल टाइम पर भर देना अच्छे CIBIL स्कोर की गारंटी नहीं है. हालांकि आपकी फाइनेंशियल प्रोफ़ाइल को मजबूत करने का एक जरिया जरूर है. CIBIL स्कोर इस बात पर निर्भर करता है कि आपने लोन टाइम पर चुकाया या नहीं. किसी भी किस्म के कर्ज मसलन पर्सनल लोन, कार लोन, होम लोन में आपने कोई झोल तो नहीं किया. अपनी क्रेडिट लिमिट को कितने तरीके से यूज करते हैं. आपकी वित्तीय हालत कैसी है. बोले तो सैलरी कितनी है या बिजनेस से कितना पैसा कमाते हैं. 

ये तो बात हुई लोन लेने और टाइम से चुकाने की. हालांकि मुमकिन है कि आपने अपने जीवन में कभी चार आना उधार नहीं लिया हो. या फिर बैंक या लोन से आपका कोई लेना-देना नहीं हो. ऐसे में CIBIL स्कोर औसत हो सकता है.

सांकेतिक तस्वीर 

कहने का मतलब CIBIL स्कोर एक ऐसी प्रोफ़ाइल है जो सालों में बनती है. और इसका क्रेडिट कार्ड बिल 15 दिन पहले भरने से कोई लेना देना नहीं. अरे भाई जब कार्ड इशू करने वाले बैंक या संस्थान मोटा-माटी 50 दिन की साइकिल चलाते हैं तो फिर पहले बिल भरने से क्या होगा. मोटा-माटी 45 से 50 दिन का कार्यक्रम. जो 30 और 15 दिन में बंटा होता है. 30 दिन खर्चा करने के लिए और फिर 15 दिन बिल भरने के लिए.

उदाहरण के लिए, अगर बिलिंग साइकिल हर महीने की 15 तारीख है तो आपको 1 से 30 तारीख मिलती है खर्च करने के लिए. जैसे 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक आप जितना भी खर्च करेंगे, उसका बिल 1 मई को जनरेट होगा और आपको 15 मई तक भुगतान करना होगा.

आजकल तो RBI की तरफ से 3 दिन की मोहलत भी मिलती है. मतलब 15 की जगह 18 तक. 3 दिन का ग्रेस पीरियड. इसमें आपको कोई लेट फीस नहीं लगेगी. इसके साथ आपके क्रेडिट स्कोर पर भी कोई गलत असर नहीं पड़ेगा. दिसंबर 2022 से ही ये नियम लागू है. ऐसे में हर पखवाड़े पैसा भरकर कछु नहीं होगा. हां, बिला-वजह आपकी अकाउंट जरूर खाली होगा.

ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड बिल का वो सच जो बैंक आपको नहीं बताते, जानते ही 'RBI जिंदाबाद' बोलेंगे!

बाकी, आपने जो बिल टाइम पर नहीं भरा तो CIBIL स्कोर का सत्यनाश हो जाएगा. बैंक आपके कारनामों के बारे में CIBIL को सूचित करेंगे. इसके बाद ऊपर लिखा पहला पैरा भूल जाइए.

जाते-जाते हमसे एक ज्ञान ले लीजिए. CIBIL स्कोर 300-900 के बीच होता है. 300 सबसे कम और 900 मतलब बाजा फाड़ परफ़ॉर्मेंस.

वीडियो: दूसरे का ट्रेन टिकट बुक किया तो जेल? IRCTC ने खुद सच बता दिया

Comments
thumbnail

Advertisement

Advertisement