शार्क टैंक के आखिरी एपिसोड में 'गर्ल्स हॉस्टल' वाली पारुल गुलाटी ने कितनी फन्डिंग उठाई?
पारुल का बिज़नेस क्या है?

बालीवुड में एक सफल अदाकारा हैं. सोशल मीडिया पर उनके लाखों फॉलोवर्स भी हैं. इतना ही नहीं वो अपने जमे-जमाए बिजनेस से साल के करोड़ों रुपये भी कमाती हैं. फिर भी वो शार्क टैंक (Shark Tank India Season 2) में जाती हैं. वजह साफ है क्योंकि अगर बात बिजनेस की है तो इस शो से बढ़िया प्लेटफॉर्म क्या ही हो सकता है. शार्क टैंक के इस सीजन का आखिरी एपिसोड और इसमें शिरकत की पारुल गुलाटी (Parul Gulati) ने. क्या हुआ उनके आइडिया का, कितनी फंडिंग मिली. सब हम आपको बताते हैं.
क्या बिज़नेस करती हैं पारुल?पारुल गुलाटी के बारे में थोड़ा और जाने तो वो 'गर्ल्स हॉस्टल' जैसे हिट शो का हिस्सा हैं और इसके साथ कई सारी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इंस्टाग्राम पर उनके 1.3 मिलियन बोले तो 13 लाख फॉलोवर्स हैं. लेकिन उनका एक परिचय और भी है. पारुल 'Nish Hair' कंपनी की मालकिन हैं. 'Nish Hair' महिलाओं के लिए हेयर एक्सटेंशन बनाती है. अब जो आपको लगे कि शायद आज की जनरेशन वाला कोई प्रोडक्ट होगा तो ऐसा नहीं है. 'Nish Hair' बाल गिरने की समस्या से जूझती महिलाओं के साथ अपने बालों के साथ कुछ नया करने वाली युवा लड़कियों के लिए भी प्रोडक्ट बनाती है.
'Nish Hair' के प्रोडक्ट आम हेयर प्रोडक्ट से थोड़े अलग हैं. जहां दूसरे ऐसे हेयर हेयर एक्सटेंशन को लगाने के लिए आपको ग्लू से लेकर और दूसरे जतन करना पड़ते हैं वहीं इनको सिर्फ एक क्लिप से बालों में लगाया जा सकता है. पारुल ने शार्क नमिता और विनीता को बाकायदा लगाकर भी दिखाया. इतना ही नहीं उन्होंने तो अनुपम मित्तल को भी नई हेयर स्टाइल दिया.
पारुल ने 2017 में 'Nish Hair' को लॉन्च किया था. आज की तारीख में वो 80 लाख रुपये महीने की सेल करती हैं. पिछले साल उनका टर्नओवर था 6.7 करोड़. मुनाफा है 30 प्रतिशत. पारुल के मुताबिक इस साल वो तकरीबन 5 करोड़ का मुनाफा कमाएंगी क्योंकि बिजनेस होगा 15 करोड़ का. लेकिन सवाल ये है कि सब कुछ इतना बढ़िया तो फिर शार्क टैंक क्यों?
क्या मिला शार्क टैंक से?शायद जो पारुल को चाहिए था. कहने का मतलब बिजनेस सेट है लेकिन अगर असल बिजनेस माइंड बोले तो शार्क इससे जुड़ें तो मौज पक्की. पारुल की असल दिक्कत थी उनकी छोटी टीम. वो अपने बिजनेस को अब बहुत बड़ा करना चाह रही हैं. पारुल ने इसके लिए 1 करोड़ रुपये की डिमांड की अपनी कंपनी की 2 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले.
सारे जज पारुल की बिजनेस की समझ और उनकी हाजिर जवाबी से खासे प्रभावित नजर आए. शार्क अनुपम ने तो उनको अपनी कुर्सी ही ऑफर कर दी. पारुल के पत्नी और मां वाले जवाब ने तो जजों को निरुत्तर ही कर दिया. बात करें फंडिंग की तो शार्क अमित जैन (CarDekho) ने बिना किसी लाग -लपेट के पारुल को 1 करोड़ रुपये ऑफर किए. इतना ही नहीं शार्क अमन और विनीता ने भी एक करोड़ ही ऑफर किए लेकिन कंपनी में 3 प्रतिशत हिस्सेदारी के बदले. जाहिर है पारुल ने अमित जैन के साथ डील पक्की की. इसके साथ ही शार्क टैंक का सीजन 2 भी खत्म हुआ.
वीडियो: शार्क टैंक में ये यूट्यूबर पहुंचा, जजों ने ये हाल कर वापस भेजा!