Apple की टॉप मैनेजमेंट में भारतीय मूल के सबीह खान की एंट्री, दी गई ये जिम्मेदारी
मुरादाबाद के रहने वाले सबीह खान ने 1995 में एपल को जॉइन किया था. तब से वो अब तक एप्पल के साथ ही बने हुए हैं. सबीह खान ने एप्पल की ग्लोबल सप्लाई चेन दुरुस्त करने से लेकर मैन्युफैक्चरिंग और सस्टेनेबिलिटी प्रोग्राम्स को काफी मजबूत किया है. एप्पल के सीईओ टिम कुक ने भी सबीह के प्रयासों की तारीफ की है. सबीह इस महीने के आखिर तक नई जिम्मेदारी संभाल लेंगे.

दिग्गज कंपनी एप्पल(Apple) ने भारतीय मूल के सबीह खान(Sabih Khan) को अपना चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर(COO) बनाया है. वो जेफ विलियम्स(James williams) की जगह लेंगे, जो 2015 से इस पद पर बने हुए थे. सबीह खान इस महीने के आखिर तक नई जिम्मेदारी औपचारिक रूप से संभाल लेंगे.
भारतीय मूल के सबीह उत्तर प्रदेश से आते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनका जन्म 1966 में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद शहर में हुआ था. पढ़ाई-लिखाई के लिए वो सिंगापुर चले गए. बाद में अमेरिका जाकर बस गए. उन्होंने Tufts University से इकॉनमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की है. उसके बाद Rensselaer Polytechnic Institute (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया हुआ है.
GE प्लास्टिक से करियर की शुरुआत की. फिर 1995 में एपल की प्रोक्योरमेंट टीम को जॉइन किया. सबीह तब से कंपनी के साथ ही बने हुए हैं. ग्लोबल सप्लाई चेन दुरुस्त करने से लेकर मैन्युफैक्चरिंग और सस्टेनेबिलिटी प्रोग्राम्स को आगे बढ़ाया. बेसिकली एपल के प्रोडक्ट्स दुनिया भर के कोने-कोने में बिना किसी रुकावट के पहुंचते रहें. सबीह ने इसके लिए काफी प्रयास किए हैं.
एपल के सीईओ टिम कुक ने सबीह के इस योगदान की तारीफ भी की है. टिम कुक ने कहा कि उन्होंने (सबीह ने) ना केवल कंपनी की ऑपरेशनल स्ट्रैटेजी को मजबूत किया. बल्कि एनवायरनमेंट के प्रति भी अहम योगदान दिया. टिम कुक के अनुसार, सबीह खान की योजनाओं की वजह से एपल का कार्बन फुटप्रिंट 60 फीसदी तक कम हुआ है.
कुक ने कहा, ‘सबीह एक शानदार रणनीतिकार हैं. उन्होंने एपल के सप्लाई चेन को भविष्य के हिसाब से तैयार किया. नई मैन्युफैक्चरिंग टेक्नोलॉजी ले आए, अमेरिका में कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स का विस्तार किया, और ग्लोबल चुनौतियों के बीच एपल बेहतर तरीके से बिजनेस करती रहे ये सुनिश्चित किया है.’
ध्यान देने वाली बात है कि सबीह खान की प्रमोशन की खबर ऐसे समय में आई है जब एपल के कारोबार में भारत की हिस्सेदारी लगातार बढ़ती जा रही है. भारत एपल के लिए मैन्युफैक्चरिंग हब और खरीदारों के मामले में इन दोनों ही मोर्चों पर बड़ा बाजार बनकर उभरा है.
आपको बता दें कि सबीह खान पिछले 30 वर्षों से एपल के साथ जुड़े हुए हैं. वो फिलहाल कंपनी में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ऑफ ऑपरेशंस के पद पर कार्यरत हैं. वहीं जेफ विलियम्स COO पद से रिटायर होने तक एपल वॉच और डिजाइन टीम की जिम्मेदारी देखते रहेंगे. पहले की तरह टिम कुक को रिपोर्ट करते रहेंगे.
वीडियो: एप्पल ने लॉन्च किया नया iPhone 16E, क्या है खासियत?