दिसंबर-जनवरी में लॉन्च होंगे ये फ़ोन; क़ीमत और स्पेक्स जान लीजिए
फोन लेने की सोच रहे हैं, तो थोड़ा रुक सकते हैं. हर बजट में नए फोन आने वाले हैं.
Advertisement

जल्द ही लॉन्च होंगे ये डिवाइस. (फ़ोटो: पोको M3)
अपने यहां स्मार्टफ़ोन ऐसे धड़ाधड़ लॉन्च हुआ करते हैं जैसे दिल्ली में सर्दी की बारिश में ओले गिरते हैं. अक्टूबर का महीना टेक जगत में सबसे ज़्यादा बिज़ी रहता है मगर नवंबर और दिसंबर में भी कई स्मार्टफ़ोन लॉन्च हो गए. और ये सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इस साल दिसंबर में वीवो V20 प्रो, मोटोरोला मोटो G9 पावर, टेकनो पोवा, वीवो Y51 और इनफ़िनिक्स ज़ीरो 8i स्मार्टफ़ोन लॉन्च हो चुके हैं और कई फ़ोन अपनी बारी के लिए लाइन लगाकर खड़े हैं.तो अगर आप नया फ़ोन लेने की सोच रहे हैं, तो शायद आपको पहले इस महीने और नए साल पर लॉन्च होने वाले फ़ोन पर एक नजर डाल लेनी चाहिए. हो सकता है कि आपको अपने पैसे की और भी अच्छी वैल्यू मिल जाए.
Redmi 9 Power

शाओमी की तरफ़ से रेडमी 9 पावर की लॉन्च का इन्वाइट आया है.
शाओमी ने इस साल बेतहाशा 9 नंबर वाले फ़ोन लॉन्च किए हैं. रेडमी नोट 9, नोट 9 प्रो और नोट 9 प्रो मैक्स के साथ-साथ रेडमी 9A, 9i, 9 और 9 प्राइम फ़ोन भी लॉन्च हुए हैं. मगर अभी कारवां रुक नहीं रहा है. शाओमी ने कन्फर्म कर दिया है कि 17 दिसंबर को ये रेडमी 9 पावर फ़ोन लॉन्च करेगा. अब तक जो लीक सामने आई हैं, उनसे पता चलता है कि इस फ़ोन में चार कैमरे हो सकते हैं, जिनमें मेन कैमरा 48 मेगा पिक्सल का होगा और एक 8 मेगा पिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस भी होगा. इस डिवाइस में स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर के साथ 6000mAh बैटरी भी हो सकती है. इसकी क़ीमत शायद रेडमी 9 प्राइम और रेडमी नोट 9 के बीच में होगी, यानी कि 10,999 रुपए.
Samsung Galaxy S21
सैमसंग का गैलक्सी S20 अभी ठीक से पुराना भी नहीं हो पाया था कि गैलक्सी S21 की पिक्चर्स और डीटेल आनी चालू हो गईं. खबरों के हिसाब से सैमसंग शायद इसे 14 जनवरी को लॉन्च करे. तो अगर आप फ्लैगशिप फ़ोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो थोड़ा रुकना बेहतर होगा. गैलक्सी S21 में क़्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर होगा. ये भी ख़बर है कि S21 में 12MP के मेन लेंस के साथ 12MP का अल्ट्रावाइड लेंस और एक 64MP का टेलीफ़ोटो लेंस होगा. गैलक्सी S21 अल्ट्रा में शायद मेन लेंस 108MP का हो.
Vivo Y15s

ये है वीवो Y12s स्मार्टफ़ोन.
वीवो Y15s को BIS (Bureau of Indian Standards) सर्टिफ़िकेशन मिल गया है यानी कि ये इसी महीने या अगले साल जनवरी में इंडिया में लॉन्च हो सकता है. इसकी क़ीमत 10,000 से 12,000 रुपए के आस-पास होगी. क़ीमत के हिसाब से तो फ़ोन के स्पेक्स इतने अच्छे नहीं है, लेकिन हो सकता है कि वीवो इसे कम क़ीमत पर इंडिया में लॉन्च करे. इसमें 6.51-इंच का HD+ डिस्प्ले है, मीडियाटेक हीलियो P35 प्रोसेसर है, 13+2 MP का ड्यूअल बैक कैमरा सेटअप है, 8MP का सेल्फ़ी कैमरा है और 5,000mAh की बैटरी.
Nokia 3.4

ये है नोकिया 3.4 स्मार्टफ़ोन
नोकिया ने सितम्बर में नोकिया 2.4 और नोकिया 3.4 लॉन्च किए थे. नवम्बर में नोकिया 2.4 तो इंडिया आ गया, मगर 3.4 अभी होल्ड पर लगा हुआ है. ख़बर आई है कि कंपनी शायद इसे इंडिया में दिसंबर में लॉन्च करेगी. इस वाले डिवाइस में क़्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर लगा हुआ है और इसकी क़ीमत शायद 12,000 रुपए के आस पास होगी. बाकी के स्पेक्स में शामिल है 6.39-इंच की HD+ डिस्प्ले, 4GB रैम, 64GB इन्टर्नल स्टोरेज, 13MP + 5MP + 2MP का ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप, 8MP का फ्रन्ट कैमरा और 4,000mAh की बैटरी.
Realme Narzo 30
टेक यूट्यूबर मुकुल शर्मा का कहना है कि रियलमी अगले साल जनवरी में नारज़ो 30 और नारज़ो 30 प्रो स्मार्टफ़ोन लॉन्च करेगा. ये दोनों फ़ोन रियलमी के नारज़ो 20 और नारज़ो 20 प्रो स्मार्टफ़ोन के फ़ॉलो-अप डिवाइस होंगे. मुकुल का ये भी कहना है कि पिछली बार की तरह इस बार भी एक तीसरा नारज़ो डिवाइस इस लाइनअप में शामिल हो सकता है. यानी कि हमें शायद नारज़ो 20A का सक्सेसर नारज़ो 30A के रूप में देखने को मिले. कंपनी की तरफ़ से अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं आई है.
Poco M3

ये है पोको M3 स्मार्टफ़ोन
पोको ने दुनिया के लिए पोको M3 स्मार्टफ़ोन लॉन्च कर दिया है. बजट फ़ोन होने के नाते डिवाइस की डिजाइन और स्पेक्स तो काफ़ी तगड़े हैं. अगर पोको सही क़ीमत पर इसको इंडिया में ले आता है तो सस्ते-फ़ोन के सेगमेंट में मार-काट मच जाएगी. उम्मीद है कि ये पोको M3 इंडिया में दिसंबर के आखिर या जनवरी में लॉन्च होगा. फ़ोन के स्पेक्स में शामिल है 6.53-इंच का FHD+ डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर, 48MP + 2MP + 2MP का ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप, 8MP का फ्रन्ट कैमरा, 6000mAh की बैटरी और 18W की फ़ास्ट चार्जिंग.
Jio Android Phone
गूगल की जुगलबंदी के साथ रिलायंस जियो एक हद सस्ता एंड्रॉयड फ़ोन लॉन्च करने की तैयारी में है. ताज़ा ख़बर के हिसाब से ये 4G एंड्रॉयड फ़ोन जनवरी में लॉन्च होगा. ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस डिवाइस की क़ीमत 4,000 रुपए के आस-पास होगी. ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के हिसाब से चाइनीज मोबाइल कंपनी शाओमी वग़ैरह को टक्कर देने के लिए रिलायंस जियो स्मार्टफ़ोन मार्केट में ज़ोर-शोर से कूदने वाला है. फ़िलहाल अगर आप बजट फ़ोन की तलाश में हैं तो थोड़ा इंतज़ार अच्छा रहेगा.