नवंबर में कौन-कौन से फ़ोन लॉन्च हुए और इनमें सबसे बढ़िया कौन-सा है, जान लीजिए
पिछले महीने देश में कुल 10 स्मार्टफ़ोन लॉन्च हुए हैं.
Advertisement

नवम्बर में भारत में कौन-कौन से स्मार्टफोन लॉन्च हुए और उनमें क्या खास है, जान लीजिए.
हम इन सभी स्मार्टफ़ोन पर बात करेंगे. देखेंगे किस डिवाइस में क्या-क्या है. साथ ही ये भी देखेंगे कि अपनी क़ीमत के हिसाब से कौन-सा फोन बढ़िया है.
Vivo V20 SE

वीवो V20 SE
मलेशिया में सितम्बर के महीने में V20 SE लॉन्च करने के बाद चाइनीज़ कम्पनी वीवो नवंबर में इसे इंडिया में लेकर आयी. कम्पनी ने दिसम्बर में V20 Pro फ़ोन भी लॉन्च किया है, मगर इसकी बात हम बाद में करेंगे. वीवो V20 SE में AMOLED डिस्प्ले ह., 48MP का ट्रिपल बैक कैमरा सेटअप है. 33W की फ़ास्ट चार्जिंग है. और ये क़्वालकॉम के स्नैप्ड्रैगन 665 प्रॉसेसर से लैस है. एक मिड-रेंज डिवाइस होने के नाते V20 SE की क़ीमत स्पेक्स के हिसाब से सही मालूम पड़ती है.
क़ीमत: Rs 20,990 (8GB + 128GB) स्पेक्स: 6.44-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले : Qualcomm Snapdragon 665 प्रॉसेसर : 48MP + 8MP (अल्ट्रावाइड लेंस) + 2MP (डेप्थ सेन्सर) ट्रिपल बैक कैमरा : 32MP फ़्रंट कैमरा : 4,100mAh बैटरी : 33W फ़ास्ट चार्जिंग : इन-डिस्प्ले फ़िंगरप्रिंट सेन्सर
Micromax In Note 1 और In 1b

माइक्रोमैक्स In Note 1
एंटी-चाइना सेंटिमेंट्स के बीच इंडियन स्मार्टफ़ोन कम्पनी माइक्रोमैक्स ने In Note 1 और In 1b स्मार्टफ़ोन लॉन्च किए हैं. कम्पनी का कहना है कि वो इन्हें इंडिया में ही असेम्बल कर रही है. In Note 1 एक मिड-रेंज डिवाइस है, और In 1b एक बजट ऑफ़रिंग है. दोनों फ़ोन के स्पेक्स इसकी क़ीमत के हिसाब से बहुत ही सही हैं. ऊपर से माइक्रोमैक्स इन फ़ोन में स्टॉक एन्ड्रॉयड इस्तेमाल कर रहा है. यानी इनमें किसी भी तरह के फ़ालतू ऐप्स या ऐडवर्टाइज़ नहीं होंगे.
In Note 1 क़ीमत: Rs 10,999 (4GB + 64GB) : Rs 12,499 (4GB + 128GB) स्पेक्स: 6.67-इंच FHD+ डिस्प्ले : MediaTek Helio G85 प्रॉसेसर : 48MP + 5MP (अल्ट्रावाइड लेंस) + 2MP (डेप्थ सेन्सर) + 2MP (मैक्रो लेंस) : 16MP फ़्रंट कैमरा : 5,000mAh बैटरी : 18W फ़ास्ट चार्जिंग + रिवर्स चार्जिंग
In 1b क़ीमत: Rs 6,999 (2GB + 32GB) : Rs 7,999 (4GB + 64GB) स्पेक्स: 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले : MediaTek Helio G35 प्रॉसेसर : 13MP + 2MP (डेप्थ सेन्सर) ड्यूअल बैक कैमरा : 8MP फ़्रंट कैमरा : 5,000mAh बैटरी : 10W चार्जिंग
Infinix Smart 4

इनफ़ीनिक्स Smart 4
चाइनीज़ कम्पनी इनफ़ीनिक्स ने भी काफ़ी नाम कमा लिया है, ख़ासतौर पर क़स्बों और गांवों में. इसके फ़ोन में प्रॉसेसर तो बहुत तगड़ा नहीं होता, मगर डिज़ाइन अच्छा होता है. साथ ही कंपनी सस्ते दामों पर पॉप-अप सेल्फ़ी कैमरा और पंच-होल डिस्प्ले जैसे फ़ीचर भी देती है. कम्पनी ने नवम्बर में Smart 4 डिवाइस लॉन्च किया, जो एक बजट फ़ोन है. ये डिट्टो माइक्रोमैक्स का In 1b है. दोनों फ़ोन की क़ीमत बराबर है, बस माइक्रोमैक्स के फ़ोन का प्रॉसेसर बेहतर है, इनफ़ीनिक्स के फ़ोन की बैटरी ज़्यादा है.
क़ीमत: Rs 6,999 (2GB + 32GB) स्पेक्स: 6.82-इंच HD+ डिस्प्ले : MediaTek Helio A22 प्रॉसेसर : 13MP + (डेप्थ सेन्सर) ड्यूअल बैक कैमरा : 8MP फ़्रंट कैमरा : 6,000mAh बैटरी : 10W चार्जिंग
LG W11, W31, W31+

LG W31+
LG ने पिछले साल इंडिया में W10, W30 और W30 Pro फ़ोन उतारे थे. इस साल नवंबर में कम्पनी ने इन फ़ोन के अपग्रेड लॉन्च किए हैं- W11, W31 और W31+. पिछले साल के डिवाइसेज की बिल्ड क्वालिटी दमदार नहीं थी, और न ही इनके कैमरे में कोई दम था. नई डिवाइस अभी हमारे हाथ में नहीं आए हैं, जब आएंगे तो इनके बारे में डिटेल में बताएंगे. वैसे लेटेस्ट तीनों फ़ोन के स्पेक्स लगभग बराबर ही हैं. W31 और W31+ में तो बस स्टोरेज का फ़र्क़ है.
LG W11 क़ीमत: Rs 9,490 (3GB + 32GB) स्पेक्स: 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले : MediaTek Helio P22 प्रॉसेसर : 13MP + 2MP (डेप्थ सेन्सर) ड्यूअल बैक कैमरा : 8MP फ़्रंट कैमरा : 4,000mAh बैटरी : 10W चार्जिंग
LG W31 क़ीमत: Rs 10,990 (4GB + 64GB) LG W31+ क़ीमत: Rs 11,990 (4GB + 128GB) स्पेक्स: 6.52-इंच HD+ डिस्प्ले : MediaTek Helio P22 प्रॉसेसर : 13MP + 5MP (वाइड ऐंगल) + 2MP (डेप्थ सेन्सर) ट्रिपल बैक कैमरा : 8MP फ़्रंट कैमरा : 4,000mAh बैटरी : 10W चार्जिंग
Vivo Y1s

वीवो Y1s
वीवो ने Y1s स्मार्टफ़ोन को अपनी वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है, मगर क़ीमत नहीं बताई है. कुछ जगहों पर ऑफलाइन मार्केट में ये मौजूद है. ख़बरों के मुताबिक़, इस बजट स्मार्टफ़ोन की क़ीमत 7,990 रुपए है. ये एक एंट्री लेवल फ़ोन है. इसकी खूबी इसका प्रॉसेसर और बैटरी हैं.
क़ीमत: Rs 7,990 (2GB + 32GB) स्पेक्स: 6.22-इंच HD+ डिस्प्ले : MediaTek Helio P35 प्रॉसेसर : 13MP बैक कैमरा : 5MP फ़्रंट कैमरा : 4,030mAh बैटरी
Nokia 2.4

नोकिया 2.4
नोकिया ने सितम्बर में नोकिया 2.4 और नोकिया 3.4 लॉन्च किए थे. 3.4 की तो कोई ख़बर नहीं है मगर नोकिया 2.4 इंडिया में नवम्बर में आ गया. ये एक बजट डिवाइस है जो मीडियाटेक के प्रॉसेसर के साथ आता है. इसके स्पेक्स भी लिस्ट के बाक़ी बजट फ़ोन जैसे ही हैं बस इसकी क़ीमत थोड़ी सी ज़्यादा है. और हां, ये 4 दिसम्बर से ऐमज़ॉन और फ्लिपकार्ट पर बिकेगा.
क़ीमत: Rs 10,399 (3GB + 64GB) स्पेक्स: 6.5-इंच HD+ डिस्प्ले : MediaTek Helio P22 प्रॉसेसर : 13MP + 2MP (डेप्थ सेन्सर) ड्यूअल बैक कैमरा : 5MP फ़्रंट कैमरा : 4,500mAh बैटरी
Motorola Moto G 5G

मोटोरोला Moto G 5G
मोटोरोला कभी अमेरिकन ब्राण्ड हुआ करता था, मगर अब ये चाइनीज़ कम्पनी लिनोवो के पास है. नवम्बर के आख़िर में मोटोरोला ने पंच-होल डिस्प्ले वाला एक मिड-रेंज 5G स्मार्टफ़ोन लॉन्च किया. डिवाइस के स्पेक्स क़ीमत के हिसाब से सही हैं, इसमें आपको स्टॉक एन्ड्रॉयड एक्सपीरियंस भी मिलेगा.
क़ीमत: Rs 20,999 (6GB + 128GB) स्पेक्स: 6.7-इंच FHD+ डिस्प्ले : Qualcomm Snapdragon 750G प्रॉसेसर : 48MP + 8MP (अल्ट्रावाइड ऐंगल लेंस) + 2MP (मैक्रो सेन्सर) ट्रिपल बैक कैमरा : 16MP फ़्रंट कैमरा : 5,000mAh बैटरी : 20W फ़ास्ट चार्जिंग
इंडिया में नवम्बर में बस इतने ही फ़ोन लॉन्च हुए. इनके अलावा तीन डिवाइस और हैं, जो यहां तो नहीं आए लेकिन इनका मेन्शन ज़रूरी है. ओप्पो ने इसी महीने एक कॉन्सेप्ट फ़ोन दिखाया. इसमें रोल होने वाली स्क्रीन है. यानी कि 6.7-इंच की स्क्रीन को खींचकर 7.4-इंच का बनाया जा सकता है. ये काफ़ी कुछ TCL के कॉन्सेप्ट की ही तरह है. बस फ़र्क़ इतना है कि ओप्पो ने इस कॉन्सेप्ट को कम्प्यूटर से निकालकर जीता जागता डिवाइस बना दिया है. फ़ोन का नाम है OPPO X 2021.
शाओमी ने भी अपने होम मार्केट चाइना में एक नई रेडमी नोट 9 सीरीज़ लॉन्च की है. ख़बर ये है कि इस लाइनअप के डिवाइस इंडिया में बदले हुए नामों के साथ आएँगे. देखना होगा कि जिन स्पेक्स के साथ ये चाइना में लॉन्च हुए हैं, क्या भारत में भी वो उसी तरह के रहेंगे, या उनमें कोई फेरबदल किया जाएगा.

Redmi Note 9 5G
इसके साथ ही शाओमी से अलग हुए स्मार्टफ़ोन ब्राण्ड पोको ने भी एक नई डिवाइस चाइना में लॉन्च की है. नाम है पोको M3. इस डिवाइस की डिज़ाइन वनप्लस 8T के साइबरपंक इडिशन की याद दिलाती है. पूरी उम्मीद है कि पोको इसे जल्द ही इंडियन मार्केट में उतारेगा.
इन सबमें पैसे की फ़ुल वैल्यू कौन दे रहा?
अब ज़रा ये देख लेते हैं कि नवम्बर में जितने भी फ़ोन इंडिया में लॉन्च हुए हैं, उनमें से बढ़िया डील कौन-कौन सी हैं. मतलब कि वो फ़ोन कौन हैं, जो आपके पैसे का सबसे बढ़िया रिटर्न दे रहे हैं. स्पेक्स और क़ीमत के हिसाब से वीवो V20 SE, मोटोरोला Moto G 5G और माइक्रोमैक्स का In Note 1 बढ़िया डिवाइस हैं. इनके अलावा माइक्रोमैक्स In 1b का 4GB रैम मॉडल भी अच्छा है.
माइक्रोमैक्स के फ़ोन का अच्छा मेन्शन सुनकर शायद उन लोगों को अच्छा लगे, जिन्हें माइक्रोमैक्स को लेकर किए गए हमारे सवालों से मिर्ची लग गई थी. लेकिन हां, ध्यान रहे कि हम इन सारे फ़ोन को सिर्फ़ इनके स्पेक्स और क़ीमत के बेस पर अच्छा बता रहे हैं. फ़ोन ख़रीदने से पहले रिव्यू चेक करना ना भूलें.