The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • PAN 2.0: How to get the physical card vs e-PAN or online PAN card; fee and other details

PAN 2.0 बनेगा मिनटों में, वेबसाइट और फीस का डिटेल ये रहा

PAN 2.0 बनेगा (how to get PAN 2.0) कैसे. किधर अप्लाई करना होगा. ऑनलाइन मिल जाएगा या फिर लाइन में लगकर बोले तो ऑफलाइन लेना होगा. पीसा कितना देना होगा. पुराने पैन कार्ड का क्या होगा. क्या वो बेकार होने वाले हैं. हम सब बताते.

Advertisement
how to get PAN 2.0
PAN 2.0 कैसे बनेगा
pic
सूर्यकांत मिश्रा
7 फ़रवरी 2025 (Updated: 7 फ़रवरी 2025, 09:21 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

PAN 2.0 प्रोजेक्ट नाम से अब तक आपका वास्ता पड़ चुका होगा. पिछले साल यानी 25 नवंबर 2024 को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने आयकर विभाग के लिए PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी थी. इस प्रोजेक्ट पर 1,435 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस प्रोजेक्ट में पैन कार्ड की प्रोसेस (how to get PAN 2.0) को पूरी तरह से डिजिटल किया जाएगा. मतलब DigiLocker, उमंग ऐप और आधिकारिक WhatsApp नंबर से भी डाउनलोड होने वाला डिजटल पैन कार्ड नहीं. बल्कि QR Code वाला अब फिजिकल पैन कार्ड. इससे मिलेगी बेहतर सेफ्टी और साइबर फ्रॉड से बचने में मदद.

मगर ये भाई साब बनेंगे कैसे. किधर अप्लाई करना होगा. ऑनलाइन मिल जाएगा या फिर लाइन में लगकर बोले तो ऑफलाइन लेना होगा. पीसा कितना देना होगा. पुराने पैन कार्ड का क्या होगा. क्या वो बेकार होने वाले हैं. हम सब बताते.

PAN 2.0 कैसे बनेगा

PAN 2.0 कैसे बनेगा उसके पहले PAN 1.0 मतलब पुराने पैन कार्ड के बारे में बात कर लेते हैं. PAN यानी Permanent Account Number यानी कि इनकम से जुड़ा हमारे सबसे जरूरी दस्तावेज. इसके बिना आय से जुड़ी कोई भी बात आगे नहीं बढ़ती. दस अंकों वाले अल्फान्यूमेरिक पहचान पत्र की मदद से ही हर प्रकार के लोन से लेकर क्रेडिट कार्ड, बैंक अकाउंट और इनकम टैक्स का दरवाजा खुलता है.

PAN 1.0 में सब ठीक है मगर सेफ्टी का कोई तगड़ा जुगाड़ नहीं. एक होलोग्राम होता है मगर उसमें भी बेसिक जानकारी से ज्यादा कुछ नहीं होता. इसी का फायदा साइबर ठग से लेकर वित्तीय घोटाला करने वाले उठाते हैं. आए दिन पढ़ने में मिल जाता है कि फलाने के पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल हो गया. डुप्लीकेट कार्ड बनाकर लोन ले लिया या फिर बैंक अकाउंट ओपन करवा लिया.

ये भी पढ़ें: PAN Card बनवाने के लिए बिलकुल न करें ये काम, स्कैमर्स अकाउंट खाली करने को तैयार बैठे हैं!

इसी का नया समाधान है PAN 2.0 जिसमें एक QR Code लगा होगा. QR Code का फ़ुल फॉर्म हुआ ‘क्विक रिस्पांस कोड' जिसमें एक बार में 7089 नंबर स्टोर किये जा सकते हैं. माने की अथाह जानकारी. हर यूजर का यूनिक नंबर जिसकी वजह से इससे छेड़छाड़ करना और डुप्लीकेट बनाना तकरीबन असंभव होगा. बेसिक जानकारी बता दी. अब इसको बनाने का प्रोसेस जान लीजिए.

# गूगल पर PAN 2.0 टाइप कीजिए और इंटर मार दीजिए

# पहली वाली वेबसाइट मतलब Online PAN application को छोड़ दीजिए और स्क्रॉल करके जरा नीचे आ जाइए

# PAN Card - utiitsl पोर्टल नजर आएगा

# Facility for reprint PAN Card का ऑप्शन नजर आएगा

PAN 2.0
PAN 2.0 

# अगली विंडो पर आपको अपने सारे डिटेल्स सही से भरना होंगे. मसलन पैन कार्ड नंबर, आधार कार्ड आदि

PAN 2.0
PAN 2.0 

# 50 रुपये का भुगतान करने नया कार्ड बन जाएगा जो आपके घर के पते पर डिलीवर होगा.

रही बात पुराने पैन कार्ड की तो अभी भी पूरी तरह मान्य है. नया कार्ड बेहतर सेफ्टी फीचर्स के साथ आता है तो बनवाने में कोई हर्ज नहीं है. बस एक बात का खास ध्यान रखें. ऊपर बताई प्रोसेस के अलावा बाकी सब फर्जी है. मतलब कोई फोन करके, कस्टमर केयर नंबर से या फिर लिंक भेजकर PAN 2.0 बनाने की बात कहे तो समझ जाना ठगी की कोशिश है. 

वीडियो: PM Modi ने Mallikarjun Kharge पर क्या कहा जो पूरा सदन हंस पड़ा?

Advertisement