The Lallantop
Advertisement

आपका PAN Card बदलने वाला है, सरकार ने PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है

कैबिनेट ने PAN 2.0 project को मंजूरी दे दी है. इस प्रोजेक्ट पर 1,435 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस प्रोजेक्ट में पैन कार्ड की प्रोसेस को पूरी तरह से डिजिटल किया जाएगा. PAN 2.0 होगा तो पुराने कार्ड जैसा ही मगर इसमें एक्स्ट्रा सेफ्टी और अधिक जानकारी के लिए एक QR Code भी लगा होगा.

Advertisement
The Cabinet approved the PAN 2.0 Project of the Income Tax Department, with a cost of Rs 1,435 crore
PAN 2.0
pic
सूर्यकांत मिश्रा
26 नवंबर 2024 (Updated: 26 नवंबर 2024, 11:57 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

PAN यानी Permanent Account Number यानी कि इनकम से जुड़ा हमारे सबसे जरूरी दस्तावेज को लेकर नई खबर आई है. भारत सरकार PAN Card को अपग्रेड और अपडेट करने वाली है. PAN 2.0 प्रोजेक्ट को सरकार की मंज़ूरी मिल गई है. जल्द ही आपके पास पैन कार्ड का डिजिटल स्वरूप आपके पास होगा. अरे भाई पता है हमें कि आप कहोगे ऐसा तो पहले से है. पैन कार्ड तो कब से डिजिटल हो रखा है. DigiLocker और उमंग ऐप पर मिनटों में डाउनलोड हो जाता है. आधिकारिक WhatsApp नंबर से भी डाउनलोड करने में चंद सेकंड लगते हैं.

जनाब वो PAN Card का पूरा डिजिटल स्वरूप नहीं है. वो तो आपकी सुविधा के लिए ऐप के अंदर एक फ़ीचर बनाया गया है. ताकि आपको कहीं से भी एक्सेस करने में दिक्कत नहीं हो और साथ ही जेब में रखने से भी छुटकारा मिले. असल डिजिटल पैन कार्ड तो PAN 2.0 होगा जिसमें लगा होगा एक QR code.

क्या है PAN 2.0

कल यानी सोमवार 25 नवंबर 2024 को प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (CCEA) ने आयकर विभाग के लिए PAN 2.0 प्रोजेक्ट को मंजूरी दी है. इस प्रोजेक्ट पर 1,435 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इस प्रोजेक्ट में पैन कार्ड की प्रोसेस को पूरी तरह से डिजटल किया जाएगा. PAN 2.0 होगा तो पुराने कार्ड जैसा ही मगर इसमें एक्स्ट्रा सेफ्टी और अधिक जानकारी के लिए एक QR Code भी लगा होगा. नतीजतन टैक्स अदा करने वालों को आसान एक्सेस, बेहतर सर्विस और क्वालिटी मिलेगी. डुप्लीकेट पैन कार्ड बनाकर फर्जीवाड़ा करने वालों पर लगाम लगेगी. आयकर विभाग को भी किसी व्यक्ति या संस्था से जुड़े सभी लेनदेन की निगरानी करने में मदद मिलेगी. तो क्या इसके लिए अलग से पैसे खर्च करना होंगे. जवाब हम देते हैं मगर पहले थोड़ा सा QR कोड के बारे में जान लीजिए.

कैसे काम करता है QR कोड

इन्फॉर्मेशन स्टोर करने से लेकर पेमेंट करने में इसका भरपल्ले उपयोग होता है. QR Code का फ़ुल फॉर्म हुआ ‘क्विक रिस्पांस कोड' जिसमें एक बार में 7089 नंबर स्टोर किये जा सकते हैं. माने की अथाह जानकारी. QR कोड दो तरीके से स्कैन किया जाता है. पहला लेज़र वही जो आपने बिलिंग काउंटर पर देखा होगा. बिलिंग वाले भैया के हाथ में एक मशीन होती है, जिससे लाल लाइट निकल रही होती है. स्कैन करते ही ‘टूं’ की आवाज़ आती है. दूसरा कैमरा से इंटीग्रेटेड QR रीडर यानी कैमरे में जो QR रीडर होता है, उससे कैसे स्कैन किया जाता है. हमने इसके बारे में डिटेल में बताया है. आप यहां क्लिक करके पढ़ सकते हैं. रही बात PAN 2.0 के अपग्रेड पर पैसा देना होगा क्या. अगर जो आप पहली बार पैन कार्ड बनवा रहे हैं तो आपको तय फ़ीस देना होगी. लेकिन जो आपके पास पहले से दस अंकों वाला अल्फान्यूमेरिक पहचान है तो आपको ये मुफ्त में मिलेगा. हालांकि इसकी प्रोसेस को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं है. जैसे ही इसके बारे में डिटेल्स मिलना स्टार्ट होंगे, हम आपसे साझा करेंगे.  

वीडियो: पर्थ में बड़ी जीत के बाद भी जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया को क्या वॉर्निंग दे गए?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement