The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • OnePlus is facing a 93 cr tax demand from GST authorities for its lifetime screen replacement warranty

ग्रीन लाइन गई नहीं, ग्रीन नोटिस आ गया! OnePlus को 93 करोड़ का टैक्स झटका

OnePlus को अपने स्मार्टफोन में ग्रीन लाइन की दिक्कत को वारंटी में ठीक करने के लिए 93 करोड़ का जीएसटी नोटिस (Tax trouble for OnePlus) आया है. कुछ सालों पहले अचानक से उसके कई डिवाइस की स्क्रीन पर ग्रीन लाइन आने लगी थी. हले-पहल तो कंपनी ने कोई ध्यान नहीं दिया मगर जब यूजर्स के मुंह लाल होने लगे तो कंपनी ने ऐसे डिवाइस पर वारंटी ऑफर की.

Advertisement
Tax trouble for OnePlus
OnePlus की दिक्कतें खत्म ही नहीं हो रही हैं
pic
सूर्यकांत मिश्रा
19 जनवरी 2026 (Published: 10:07 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

OnePlus के लिए दूसरी बुरी खबर है. ना-ना, अब उसके डिवाइस में ग्रीन लाइन नहीं आ रही है मगर ये ग्रीन रंग उसका पीछा ही नहीं छोड़ रहा है. ग्रीन लाइन की वजह से अब उसको 93 करोड़ का टैक्स नोटिस (Tax trouble for OnePlus) आया है. टैक्स नोटिस-ग्रीन लाइन का कॉम्बो शायद आपको समझ नहीं आएगा इसलिए हम आपको डिटेल में बताते हैं. लेकिन पहले जरा पहली बुरी खबर बता देते हैं. वित्तीय वर्ष 2024–25 में कंपनी की सेल्स और प्रॉफ़िट, दोनों ही गिरे हैं. यह तब हो रहा जब उसके हाल ही में लॉन्च हुए OnePlus 15 को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.

खैर अपन वापस आते हैं टैक्स नोटिस पर. OnePlus को अपने स्मार्टफोन में ग्रीन लाइन की दिक्कत को वारंटी में ठीक करने के लिए 93 करोड़ का जीएसटी नोटिस आया है. वारंटी और नोटिस का कॉम्बो बताते.

OnePlus और ग्रीन लाइन का कॉम्बो

स्मार्टफोन की दुनिया से अगर आपका तनिक भी राब्ता है तो ग्रीन लाइन से भी मुलाकात जरूर हुई होगी. कुछ सालों पहले अचानक से कई डिवाइस की स्क्रीन पर ग्रीन लाइन आने लगी थी. वैसे तो ऐसा तकरीबन हर कंपनी के फोन के साथ हो रहा था मगर OnePlus के फोन कुछ ज्यादा ही हरे हो रहे थे. पहले-पहल तो कंपनी ने कोई ध्यान नहीं दिया मगर जब यूजर्स के मुंह लाल होने लगे तो कंपनी ने ऐसे डिवाइस पर वारंटी ऑफर की.

ये पढ़ लें: स्मार्टफोन यूजर्स के मुंह हो रहे 'लाल', स्क्रीन पर ग्रीन लाइनें देखकर!

कंपनी ने मुफ्त में स्क्रीन बदलने का ऑफर दिया तो पुराने डिवाइस के बदले कुछ और पैसा देकर नया डिवाइस खरीदने का विकल्प भी दिया. अब यही वारंटी कंपनी के लिए भारी पड़ रही है. कंपनी ने तो यूजर्स को नई स्क्रीन लगा दी मगर उसकी लागत का लेखा-जोखा नहीं रख पाई. आसान भाषा में कहें तो भले स्क्रीन मुफ्त थी मगर उस पर जीएसटी तो बनता था.

अब क्योंकि ऐसे डिवाइस की संख्या हजारों में थी तो गणित पहुंच गया है 93 करोड़. जीएसटी विभाग ने OnePlus को इसका नोटिस थमा दिया है. इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक दूसरे और टैक्स को मिलाकर देनदारी लगभग 280 करोड़ रुपये है. कंपनी का कहना है कि वो इससे निपटने के तरीके देख रही है.

कहना तो नहीं चाहिए मगर कह देते हैं. OnePlus में पिछले कुछ सालों में सिर्फ माइनस ही माइनस ही हुआ है. प्लस के लिए कुछ तगड़ा करना होगा.  

वीडियो: प्रभास की 'द राजा साब' दर्शकों के लिए क्यों जूझ रही?

Advertisement

Advertisement

()