Nothing ब्रांड का फ्लैगशिप फोन आया, दाम 79,999 रुपये मगर प्रोसेसर कमजोर दे दिया
Nothing Phone 3 में स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर लगा है, जो TSMC के 4nm प्रोसेस पर बना है. Nothing Phone 3 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी बेस मॉडल का दाम 79,999 रुपये है. 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले टॉप मॉडल का भारत में दाम 89,999 रुपये है. भारत में ई-कामर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर इसकी प्री-बुकिंग 4 जुलाई से स्टार्ट होगी.

लंदन बेस्ड टेक कंपनी Nothing ने तकरीबन दो साल के बाद अपना फ्लैग्शिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 लॉन्च कर ही दिया है. कंपनी के सीईओ Carl Pei ने लंदन में "कम टू प्ले" इवेंट के दौरान Nothing Phone 3 को लॉन्च किया. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि Nothing Phone 2 आज से दो साल पहले लॉन्च हुआ था. तब से कंपनी मिडरेंज डिवाइस ही बाजार में उतार रही थी. बात करें Nothing Phone 3 की तो इसे कंपनी सिग्नेचर ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है, जो मेटल और ग्लास से बना हुआ है.
बात Nothing के फोन की हो रही तो पहले जरा बैक पैनल की तरफ झांक लेते हैं. यहां आपको कंपनी का चित-परिचित ग्लिफ मैट्रिक्स दिखेगा, जिसमें 489 एलईडी लाइट्स, ग्लिफ बटन और एक रेड रिकॉर्डिंग लाइट लगी हुई है. रियर पैनल में आपको 6.67 इंच का फ्लेक्सिबल AMOLED डिस्प्ले मिलेगा जो 120 हर्ट्ज अडैप्टिव रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है और 4500 निट्स की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
परफॉर्मेंस के लिए, फोन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 4 प्रोसेसर लगा है, जो TSMC के 4nm प्रोसेस पर बना है. Nothing Phone 3 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी बेस मॉडल का दाम 79,999 रुपये है. 16 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले टॉप मॉडल का भारत में दाम 89,999 रुपये है. भारत में ई-कामर्स पोर्टल फ्लिपकार्ट पर इसकी प्री-बुकिंग 4 जुलाई से स्टार्ट होगी. आधिकारिक तौर पर इसकी बिक्री 15 जुलाई 2025 से शुरू होगी.
खिचक-खिचक करने के लिए फोन में पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का OIS सपोर्ट वाला मेन कैमरा, 50 मेगापिक्सल OIS पेरिस्कोप कैमरा और 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 50 मेगापिक्सल का सेंसर लगा हुआ है.
Phone 3 में 5500mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी है जो 65W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर बेस्ड Nothing OS 3.5 पर चलेगा. कंपनी एंड्रॉयड 16 पर बेस्ड Nothing OS 4.0 को इस साल की तीसरी तिमाही में यूजर्स के लिए उपलब्ध करवाने वाली है. Nothing स्मार्टफोन अपने क्लीन एंड्रॉयड यूजर इंटरफ़ेस के लिए जाने जाते हैं. सॉफ्टवेयर में कई नए फीचर्स शामिल भी हैं, जैसे Essential Space, Essential Search. हालांकि इनको कुछ महीने पहले लॉन्च हुए कंपनी के बजट स्मार्टफोन Nothing Phone 3a में भी देखा जा चुका है.
हालांकि कंपनी फोन को अपना पहला फ्लैग्शिप डिवाइस कह रही है और कीमत भी वैसी ही है मगर इसमें प्रोसेसर उतना ताकतवर नहीं है. कहने का मतलब हाल के महीनों में लॉन्च हुए ज्यादातर फ्लैगशिप डिवाइस स्नैपड्रैगन 8 Elite चिपसेट के साथ आते हैं. 8s Gen 4 को स्नैपड्रैगन 8 और 7 सीरीज के बीच का प्रोसेसर माना जाता है.
कंपनी ने पहली बार प्रीमियम प्राइस सेगमेंट में कदम रखा है. इसके पहले तक कंपनी के स्मार्टफोन का दाम 50 हजार के अल्ले-पल्ले ही रहा है. देखना दिलचस्प होगा कि यूजर्स इस फोन का स्वागत कैसे करते हैं.
वीडियो: एक बार फिर TMC नेता के बयान पर बवाल, अब क्या कहा मंत्री ने?