Mahindra BE6 लेकर सिर पीट रहा ये ऐक्टर, वजह भी बताई
Arya Babbar इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपनी परेशानी बता रहे हैं. उनको महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार लेने पर पछतावा (Mahindra service problem) हो रहा है. महज 4 हफ्ते पुरानी Mahindra BE6 Batmobile गाड़ी में तमाम दिक्कतें आ रही हैं. ब्रेक लगाकर पूरी बात जान लीजिए.

Mahindra की एक और इलेक्ट्रिक कार ‘झटके’ दे रही है. अभी कुछ दिन पहले बड़े टेक यूट्यूबर अरुण प्रभुदेसाई की XEV 9E बंद हुई थी जो कई दिनों तक ठीक नहीं हुई. महिंद्रा की टीम यह भी पता नहीं कर पाई थी कि आखिर 'पिरोबलम' क्या है. अब बारी है Arya Babbar की जिनकी Mahindra BE6 Batmobile एडिशन ने उनको अच्छा-खासा परेशान कर दिया है.
Arya Babbar इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके अपनी परेशानी बता रहे हैं. उनको महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार लेने पर पछतावा हो रहा है. महज 4 हफ्ते पुरानी गाड़ी में तमाम दिक्कतें आ रही हैं. ब्रेक लगाकर पूरी बात जान लीजिए.
'मैंने क्यों महिंद्रा कार BE6 ली है.'आर्य बब्बर इंस्टा के अपने वीडियो की स्टार्टिंग ही इसी लाइन से करते हैं. गाड़ी बाहर से बहुत खूबसूरत है, अंदर से उतनी खोखली. उनके मुताबिक गाड़ी में इतने सॉफ्टवेयर के झोल हैं कि उनको बयान करना मुश्किल है. सर्विस सेंटर के लोग उनको पिछले 4 हफ्ते से गोल-गोल घुमा रहे हैं.
आर्य बब्बर ने बाकायदा सर्विस सेंटर का नाम लेकर बताया है. जहां से उनको कोई सपोर्ट नहीं मिल रहा है. गाड़ी में फोन का डिस्प्ले नहीं आ रहा है. फोन सुनाई नहीं देता है. गाड़ी के स्पीकर्स ने काम करना बंद कर दिया है. उनको फोन चलाने के लिए हर बार गाड़ी को पार्क करना पड़ता है. बोले तो गाड़ी का सॉफ्टवेयर सिस्टम ढंग से काम नहीं कर रहा है.
ये भी पढ़ें: बड़े टेक यूट्यूबर की EV कार बीच रास्ते बंद, अब तक ठीक नहीं हुई, वजह कंपनी को भी नहीं पता
आर्य के पोस्ट पर महिंद्रा सर्विस ने जवाब देते हुए लिखा है, “हम आपके संपर्क में हैं. आपकी परेशानी दूर करने की कोशिश कर रहे हैं.”
आर्य की पोस्ट पर कई सारे यूजर्स ने अपने अनुभव साझा किए हैं. दिलचस्प बात यह है कि हर किसी का अपना दुखड़ा है. कॉमेडियन राहुल दुआ अपनी ScorpioN से परेशान हैं. उनकी कार में फोन कनेक्ट नहीं होता. अगर हो गया तो फिर कार प्ले नहीं चलता. चलती गाड़ी में ब्लूटूथ ऑफ हो जाता है.

Manish Karatak ने लिखा है कि महिंद्रा और सॉफ्टवेयर में झोल एक ही बात है.

कई सारे यूजर्स ने भी अपनी परेशानी साझा की है. वैसे भी महिंद्रा की कारों में दिक्कत कोई नई बात नहीं है. सोशल मीडिया पर कई पोस्ट हैं जिनमें यूजर्स अपनी परेशानी बताते रहते हैं. देखते हैं आर्य बब्बर की गाड़ी का क्या होता है.
वीडियो: पाकिस्तान के 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' एसपी चौधरी असलम की असल कहानी

.webp?width=60)

