The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Jio silently removes JioCinema subscription from its mobile plans in India

Jio यूजर्स, अब आपको मोबाइल पर 'सनीमा' देखने के लिए पैसा देना होगा

अब Jio के प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को JioCinema का सब्सक्रिप्शन (Jio removes JioCinema subscription) मुफ़्त नहीं मिलेगा. हालांकि यूजर्स को JioTV और JioCloud जैसी सर्विस अभी भी फ्री मिलती रहेंगी. फिर JioCinema कैसे मिलेगा. हम बताते हैं.

Advertisement
Jio removes JioCinema subscription
Jio में अब JioCinema मुफ़्त नहीं मिलेगा
pic
सूर्यकांत मिश्रा
10 मार्च 2025 (Published: 11:54 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

इंडिया में मोबाइल यूजर्स के दिन अच्छे नहीं चल रहे. साल 2024 में जहां देश की सभी प्राइवेट कंपनियों ने रिचार्ज के दाम बढ़ा दिए थे तो इस साल यानी 2025 में वॉयस एण्ड SMS प्लान वाला झुनझुना पकड़ा दिया. लगा चलो अब तो शांति आ गई. रिचार्ज में एक्स्ट्रा ‘पीसा’ खर्च होगा मगर 'जी' लेंगे. मगर शायद Jio यूजर्स के लिए अभी बहुत कुछ बचा है. कंपनी ने हौले से अपने प्लान में से एक जरूरी प्रोडक्ट (Jio removes JioCinema subscription) हटा दिया है. हटा दिया मतलब हटा ही दिया है. प्लान बेसिक हो या प्रीमियम. महीने वाला हो या साल वाला.

अब Jio के प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को JioCinema का सब्सक्रिप्शन मुफ़्त नहीं मिलेगा. हालांकि यूजर्स को JioTV और JioCloud जैसी सर्विस अभी भी फ्री मिलती रहेंगी. फिर JioCinema कैसे मिलेगा. हम बताते.

JioCinema के लिए पीसा खर्च करना होगा

अभी तलक Jio के प्रीपेड और पोस्टपेड यूजर्स को मोबाइल रिचार्ज के साथ JioCinema, JioTV और JioCloud जैसी सर्विस मुफ़्त मिलती रही हैं. JioTV मतलब न्यूज से लेकर टीवी शो देखने का जुगाड़. JioCloud माने वो स्टोरेज जहां आप अपनी डिजिटल दुनिया संभाल कर रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Jio ने यूजर्स के रोने और हंसने का इंतजाम एक साथ कर दिया, आप किस कैटेगरी में हैं?

इसके साथ मिलता था JioCinema जो वाकई में काम का था. देसी-विदेशी वेब सीरीज से लेकर Peacock, HBO और Nick जैसे चैनल के कॉन्टेन्ट इधर देखने को मिलते थे. अब भी मिलेंगे मगर JioCinema या कहें Jio Hotstar का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने पर.

Jio ने अपने सारे प्लान से JioCinema का मुफ्त सब्सक्रिप्शन हटा दिया है. वैसे तो इसके पीछे कंपनी की तरफ से कोई तर्क नहीं दिया गया है. मगर माना जा रहा कि Disney Plus Hotstar मर्जर इसका बड़ा कारण हो सकता है. कुछ दिनों पहले ही इसका नया लोगो भी लॉन्च किया गया था. फिलहाल कंपनी कई सारे प्रीपेड प्लान के साथ Jio Hotstar के बेसिक प्लान का एक्सेस उपलब्ध करवा रही है. पोस्टपेड यूजर्स के लिए अभी तो ऐसी कोई व्यवस्था नहीं है.

वैसे भी कंपनी को JioCinema की वीडियो क्वालिटी और कॉन्टेन्ट के साथ सेंसरशिप के लिए सोशल मीडिया पर काफी सुनाया जाता है. ऐसे में शायद कंपनी Jio Hotstar में अपने भविष्य के सितारे तलाश रही है.  

वीडियो: खर्चा पानी: भारत में स्टारलिंक की सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं कब लॉन्च होंगी?

Advertisement