The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Jio revises 4 prepaid recharge plans, check out benefits and other details

Jio ने यूजर्स के रोने और हंसने का इंतजाम एक साथ कर दिया, आप किस कैटेगरी में हैं?

Reliance Jio ने अपने दो सबसे लोकप्रिय डेटा add-on plans की वैधता को पहले से चल रहे डेटा प्लान (Reliance Jio new prepaid plans) से अलग कर दिया है. वहीं महीने भर सिर्फ बेसिक डेटा से काम चलाने वालों के लिए एक नया 189 रुपये का प्लान भी लॉन्च किया है.

Advertisement
Jio revises 4 prepaid recharge plans, check out benefits and other details
Jio के नए प्लान
pic
सूर्यकांत मिश्रा
18 फ़रवरी 2025 (Published: 11:27 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Reliance Jio ने बिना किसी हो-हल्ले के अपने प्रीपेड प्लान में कुछ बदलाव (Reliance Jio new prepaid plans) किए हैं. ये बदलाव कुछ दिनों पहले लॉन्च किये गए वॉयस और एसएमएस प्लान से अलग हैं, जिनको Jio समेत दूसरी टेलिकॉम कंपनियों ने TRAI के दबाव में निकाला था. हालांकि वो भी महज खानापूर्ति ही थी. कान इधर की जगह उधर से पकड़ा था. खैर अभी जो बदलाव Jio ने किया है, उसमें दो दुख हैं और एक खुशी. कंपनी ने अपने दो सबसे पॉपुलर प्लान में ट्विस्ट लगाकर यूजर को दुखी करने का इंतजाम किया है तो एक बेसिक प्लान लॉन्च करके खुश होने का.

दरअसल Reliance Jio ने अपने दो सबसे लोकप्रिय डेटा add-on plans की वैधता को पहले से चल रहे डेटा प्लान से अलग कर दिया है. वहीं महीने भर सिर्फ बेसिक डेटा से काम चलाने वालों के लिए एक नया 189 रुपये का प्लान भी लॉन्च किया है.

डेटा अब 'सात' ही देगा

Jio ने 69 और 139 रुपये वाले डेटा add-on plans की वैधता को अब सिर्फ 7 दिन का कर दिया है. डेटा add-on से मतलब ऐसे रिचार्ज से होता है जो आपके पहले से चल रहे नॉर्मल प्लान में एड हो जाते हैं. माने कि जैसे आपके पास 2 जीबी रोज का प्लान है और आपने वो दिन खत्म होने से पहले फूंक दिया तो फिर अगले दिन का इंतजार करना होता है.

दूसरा उपाय ये है कि एक डेटा add-on प्लान अलग से ले लिया जाए. उदाहरण के लिए 69 रुपये में 6GB और 139 में 12 जीबी डेटा और मिल जाता था. इसकी वैधता आपके नॉर्मल प्लान जितनी होती थी. मतलब भले 10 दिन बचे हों या 20. मगर अब ऐसा नहीं होगा. ये दोनों रिचार्ज अब सिर्फ 7 दिन ही साथ निभाएंगे. इसके बाद डेटा स्पीड 64Kbps ही रह जाएगी.

ये भी पढ़ें: Jio-Hotstar मर्जर हुआ, नया 'लोगो' देख लोग बोले- इतिहास का सबसे बुरा... '

189 वाला बेसिक प्लान

ये एक किफायती प्लान है जो कंपनी ने हटा दिया था मगर अब फिर से उपलब्ध हो गया है. प्लान affordable packs वाले सेक्शन में नजर आएगा. इस प्लान में   28 दिन की वैधता के साथ कुल 2GB डेटा मिलेगा. 2GB कुल माने रोज का नहीं. कॉल करने की कोई दिक्कत नहीं क्योंकि वो अनलिमेटेड है मगर एसएमएस 300 ही मिलेंगे. ये प्लान उनके लिए मुफीद है जो दो सिम इस्तेमाल करते हैं और दूसरे सिम का डेटा इस्तेमाल ही नहीं करते.

कंपनी ने अपने 448 रुपये वाले प्लान में भी तीन रुपये की कटौती की है. अब 445 में 28 दिन की वैधता के साथ 2जीबी रोज डेटा मिलेगा. साथ में Zee5, JioCinema Premium, SonyLIV, Lionsgate Play जैसे OTT ऐप्स का एक्सेस भी.

अपना-अपना देख लीजिए. 

वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?

Advertisement