The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • AirPods Pro 3 comes with a heart rate sensor and long battery backup

iPhone 17 और Air को भूल जाइए, Apple का असली गेमचेंजर तो ये वाला प्रॉडक्ट है

हम बात कर रहे हैं Airpods Pro 3 की जो अपने साथ कई कमाल फीचर्स लेकर आया है. जहां एक तरफ ये आपस में बातचीत की एक बड़ी समस्या दूर करेगा तो दूसरी तरफ आपकी सेहत का भी ख्याल रखेगा.

Advertisement
Airpods Pro 3
Airpods Pro 3 से आपके दिल के तार जुड़ने वाले हैं
pic
सूर्यकांत मिश्रा
10 सितंबर 2025 (Updated: 10 सितंबर 2025, 11:08 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Apple का Awe Dropping इवेंट सम्पन्न हो गया. iPhone 17 के साथ iPhone 17 प्रो मॉडल भी लॉन्च हो गए. इसके साथ iPhone Air भी हवाबाजी करने आ गया है. लेकिन इन सभी के बीच एक और प्रोडक्ट भी नजर आया जिसकी बात कम हुई. हालांकि इस प्रोडक्ट का रिश्ता हमारे दिल से होने वाला है मगर पता नहीं क्यों इसकी बात हमारे कानों तक नहीं पहुंची.

हम बात कर रहे हैं Airpods Pro 3 की जो अपने साथ कई कमाल फीचर्स लेकर आया है. जहां एक तरफ ये आपस में बातचीत की एक बड़ी समस्या दूर करेगा तो दूसरी तरफ आपकी सेहत का भी ख्याल रखेगा.

सेहत का ख्याल रखेगा Pro 3

Airpods कंपनी का वो प्रोडक्ट है जिसने दुनिया जहान में तार वाले इयरफोन का कार्यक्रम तकरीबन खत्म ही कर दिया है. अपनी पहली पीढ़ी से जो इसने भौकाल मचाया वो आज भी जारी है. Airpods आईफोन के साथ मक्खन जैसी कनेक्टिविटी और शानदार साउंड के लिए जाने जाते हैं. Airpods Pro 3 में भी ये सब मिलेगा मगर अब ये आपकी सेहत का भी ख्याल रखने वाले हैं.

Airpods Pro 3 हार्ट रेट सेंसर (Heart Rate Sensing) के साथ आने वाले हैं. माने अब ये सिर्फ इयरफोन नहीं रह गए बल्कि चलते फिरते मेडिकल डिवाइस बन चुके हैं. Apple इस तकनीक के ऊपर पिछले कई सालों से काम कर रहा था. कंपनी ने पिछले साल Airpods Pro 2 में सुनने की क्षमता (Hearing Aid) देकर इसका इशारा भी किया था. अब कंपनी ने इसमें हार्ट रेट मॉनिटर करने का भी प्रबंध कर दिया है. आपके दिल का हालचाल आप आईफोन के हेल्थ ऐप में देख पाएंगे.

Airpods Pro 3
Airpods Pro 3 

Airpods Pro 3 आपके लिए लाइव ट्रांसलेटर का भी काम करने वाले हैं. माने बातचीत के बीच में अब भाषा कोई बंधन नहीं रहेगा. Pro 3 रियल टाइम में सामने वाले की लैंग्वेज का अनुवाद आपकी भाषा में करेगा. फिलहाल के लिए इसमें अंग्रेजी सहित कई और भाषाओं का सपोर्ट है मगर हिन्दी का नहीं है. आप Airpods Pro 3 की मदद से अपनी बात सामने वाले से उसकी जुबान में कह पाएंगे. आप जो भी बोलेंगे उसका अनुवाद आपके आईफोन की स्क्रीन में नजर आएगा.

फीचर्स की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती है. Airpods Pro 3 पहली बार IP57 रेटिंग के साथ आने वाले हैं. माने पसीने से तरबतर होने पर भी डिवाइस खराब नहीं होगा. बैटरी बैकअप भी अब 8 की जगह 10 घंटे का मिलेगा. माने म्यूजिक का आनंद अब कुछ घंटे और मिलेगा. सेहत की घंटी बजेगी सो अलग.

टेक में अगला बड़ा बदलाव हेल्थ में आएगा. ये तय है. एयर पॉडस का दाम 25900 रुपये है और ये 19 सितंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे.

वीडियो: पीएम देश छोड़ भागे, पूर्व पीएम की पत्नी को जिंदा जलाया; नेपाल में क्या हो रहा है?

Advertisement