स्मार्टफोन में नोटिफिकेशन्स कितने काम का है वो बताने की जरूरत नहीं. बात चाहेएसएमएस या WhatsApp की हो, या फिर YouTube से लेकर Instagram की. नोटिफिकेशन्सहमेशा काम आते हैं. टाइम पर दवा खाने की याद दिलाने से लेकर कैलेंडर ऐप से पत्नी केजन्मदिन का नोटिफिकेशन पाकर जान बचाते भी आपने कई लोगों को देखा होगा. ये तो बातहुई फायदे की लेकिन नुकसान भी कम नहीं है. देखें वीडियो.