The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • Indian Govt Orders Google To Remove ‘Ablo’ App Over Distorted Indian Map

ये चीनी ऐप भारत की अखंडता से कर रहा खिलवाड़, गूगल को अब हटाना होगा

Ablo ऐप ने केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को गलत तरीके से दर्शाया था तो लक्षद्वीप द्वीप समूह को देश के मानचित्र से छोड़ ही दिया था. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इस ऐप को इंडिया में Apple's App Store से पहले ही हटाया (Google To Remove ‘Ablo’ App) जा चुका है.

Advertisement
The Indian Government has directed Google to remove Able from its Play Store
Ablo बाहर हो लो
pic
सूर्यकांत मिश्रा
21 अप्रैल 2025 (Published: 11:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

भारत सरकार ने Google को Play Store से एक और चाइनीज ऐप को हटाने का आदेश (Google To Remove ‘Ablo’ App) दिया है. चाइनीज वीडियो चैट ऐप Ablo अब भारत में गूगल प्ले स्टोर पर नहीं दिखेगा. वीडियो चैट ऐप पढ़कर शायद लगे कि मामला प्राइवेसी के उल्लंघन या डेटा सिक्योरिटी का होगा तो ऐसा नहीं है. दरअसल मामला तो ऐप पर भारत का मैप गलत दिखाने का है. इसीविए इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने भारतीय सर्वेक्षण विभाग (SoI) के साथ मिलकर एक नोटिस जारी किया है. इसमें कहा गया है कि इस तरह की हरकत भारत की संप्रभुता और अखंडता को खतरे में डालती है.

Ablo ऐप ने केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को गलत तरीके से दर्शाया था तो लक्षद्वीप द्वीप समूह को देश के मानचित्र से छोड़ ही दिया था. आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि इस ऐप को इंडिया में Apple's App Store से पहले ही हटाया जा चुका है.

सोशल वीडियो चैट Ablo वैसे तो बेल्जियम बेस्ड डेवलपर MassiveMedia का बनाया हुआ है. लेकिन इसका मालिकाना हक चीनी कंपनी Match Group के पास है. यही कंपनी Tinder और OkCupid जैसे दूसरे ऐप्स की भी पेरेंट कंपनी है. Ablo लाइव वीडियो और इंसटेंट मैसेज के जरिए दुनिया भर में अंजान लोगों से कनेक्ट करने का काम करता है. 

ऐप की सबसे बड़ी खूबी इसका लाइव ट्रांसलेशन फीचर है. ऐप रियल टाइम में बातचीत को पसंद की भाषा में बदल सकता है. चैट तो ठीक, ऐप वॉयस चैट में भी पसंद की भाषा सेट कर सकता है. माने आप हिन्दी में बात करें और सामने वाला अंग्रेजी में तो कोई दिक्कत नहीं. दोनों को उनके मन की भाषा में आवाज सुनाई देगी. ऐप की टैगलाइन है 'passport to the world' और यूजर इंटरफ़ेस भी वैसा ही है.  

Ablo App Google Play Store
Ablo App Google Play Store

वैसे भारत में ऐप कोई ज्यादा लोकप्रिय नहीं है. गूगल प्ले स्टोर पर ऐप के 10 हजार ही डाउनलोड हैं. डेवलपर को भेजे गए नोटिस में आपराधिक कानून (संशोधन) अधिनियम, 1990 का हवाला दिया गया है, जो भारत के मानचित्र का गलत चित्रण दंडनीय अपराध बनाता है. साथ ही सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 79 (3) (बी) भी इसमें दर्ज है जो ऑनलाइन प्लेटफार्मों को भारतीय कानूनों का उल्लंघन करने वाली सामग्री को हटाने का आदेश देती है.

ये भी पढें: बैन हुए चाइनीज एप्स की वापसी कैसे हो गई? Shareit से लेकर Xender तक सब दिख रहे हैं 

आदेश के बाद ऐप अभी भी प्ले स्टोर पर नजर आ रहा है, मगर डेवलपर वर्जन के साथ. माने ऐप को डाउनलोड करने पर उसमें बग हो सकते हैं. वैसे चीनी ऐप्स द्वारा भारत का गलत मैप दिखाने की ये कोई पहली घटना नहीं है. साल 2023 में World Map Quiz और MA 2 - President Simulator को भी ऐसी हरकतों के लिए नोटिस दिया जा चुका है.

वीडियो: पूर्व DGP की पत्नी ने पति की हत्या पर क्या बताया?

Advertisement