The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • 36 banned Chinese apps re-appear on Google Play Store and Apple App Store

बैन हुए चाइनीज एप्स की वापसी कैसे हो गई? Shareit से लेकर Xender तक सब दिख रहे हैं

Banned Chinese Apps: साल 2020 में बैन किए गए चाइनीज ऐप्स Google's Play Store और Apple's App Store पर नजर (Chinese apps re-appear in india ) आ रहे हैं. कुल 36 बैन हुए ऐप्स वापस से डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गए हैं.क्या सरकार ने बैन हटा दिया है. तो क्या TikTok भी वापस आने वाला है.

Advertisement
Several Chinese apps which were banned in 2020 have reappeared on play stores. The apps have resurfaced as India and China work to improve ties.
बैन चाइनीज ऐप्स की वापसी (तस्वीर: Ai जनित)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
11 फ़रवरी 2025 (Updated: 11 फ़रवरी 2025, 12:48 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

फाइल शेयरिंग Xender, एंटरटेनमेंट ऐप MangoTV and Youku जैसे नाम पढ़कर कुछ याद आया क्या? एकदम सही पकड़े आप. ये वो चाइनीज ऐप्स हैं, जो साल 2020 में भारत सरकार ने बैन कर दिए थे. ऐसे कुल 267 ऐप्स को Ministry of Electronics and Information Technology ने गूगल प्ले स्टोर और ऐप स्टोर से हटाने का आदेश दिया था. बैन हुए 267 ऐप्स में शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म TikTok भी शामिल था. मगर अब इन ऐप्स की इंडिया में फिर से वापसी (Chinese apps re-appear in india) हो गई है. कुल 36 बैन हुए ऐप्स वापस से डाउनलोड के लिए उपलब्ध हो गए हैं.

क्या सरकार ने बैन हटा दिया है? तो क्या TikTok भी वापस आने वाला है? नहीं, ऐसा कुछ भी नहीं है. बल्कि इन ऐप्स ने बैक डोर इंट्री मारी है. जुगत भिड़ाकर वापस से इंडिया में आ गए हैं. आसान भाषा में कहें तो कान इधर से नहीं बल्कि उधर से पकड़ा लिया है. पूरी बात बताते हैं.

36 चाइनीज ऐप्स की इंट्री

Google's Play Store और Apple's App Store पर नजर आ रहे ये ऐप्स में से कई अपना मालिक बदलकर आए हैं तो कई अपना पता-ठिकाना. किसी ने नाम में थोड़ी सी हेराफेरी की है या किसी ने क्लोन बना लिया है. India Today's Open-Source Intelligence (OSINT) टीम ने इनको धरा है.

उदाहरण के लिए Shareit- Transfer, Share Files अब Shareit-Fast File Share हो गया है. Xender का नाम बदलकर Xender- File Share, Share Music कर दिया गया है. नाम तो थोड़ा बदला और मालिक का पूरा मतलब डेवलपर का नाम अब Xender (HK) Limited हो गया है. माने चीन से नहीं आ सकते तो हांगकांग से आ जाते हैं.

Chinese apps re-appear in india
चाइनीज ऐप्स का की बैक डोर इंट्री (तस्वीर साभार: इंडिया टुडे)

फीचर्स और लोगो को तकरीबन पुराने के जैसा ही रखा गया है. बाजू के दरवाजे से एंट्री सिर्फ फाइल शेयरिंग ऐप्स में नहीं हुई है. बल्कि गेमिंग, वीडियो एडिटिंग, इंटरटेनमेंट जैसी कई कैटेगिरी में भी ऐसे ऐप्स नजर आ रहे हैं. जैसे चाइनीज कंपनी Alibaba का YOUKU का स्ट्रीमिंग ऐप जो बैन होने के बाद "YOUKU-Drama, Film, Show, Anime" के नाम से आ गया है. डेवलपर अभी भी अलीबाबा ही है, बस पता चीन का नहीं है. अलीबाबा के ही एक और ऐप "Mobile Taobao"  को सिर्फ Taobao नाम से एंट्री दिला दी गई है.

Chinese apps re-appear in india
नाम बदलकर इंडिया में आ गए चाइनीज ऐप्स

हालांकि, सारे 36 ऐप्स के डेवलपर्स चाइनीज नहीं हैं. 13 को चीनी कंपनियों ने बनाया है. 3 का पता सिंगापुर और 2 का वियतनाम है. 8 भारतीय डेवलपर्स के नाम से भी रजिस्टर हैं तो कुछ साउथ कोरिया और बांग्लादेश से. मतलब जहां से मौका मिला, वहां से अंदर आ गए.

ये भी पढ़ें: बिना एक रुपया खर्च किए फोन को वायरस से बचाना है, सरकार के ये टूल्स बहुत काम आएंगे

अंदर आ गए हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि आप इनका स्वागत-सत्कार करें. मतलब डाउनलोड नहीं करना है. इनके डेटा सेंटर कहां होंगे, वो बताने की जरूरत नहीं. आपके फोन को 24 घंटे ट्रैक करके क्या किया जाएगा, वो सबको पता है. ऐसे ही लोन ऐप्स ने कितनों की जान ले ली हमारे यहां. सरकार अपने स्तर पर कार्यवाही करेगी मगर आपने इनसे दूर ही रहना है.  

वीडियो: ये हैं 2024 का बेस्ट स्मार्टफोन्स, क्या इस लिस्ट में आपका फोन भी शामिल है?

Advertisement