The Lallantop
Advertisement

मुसीबत में काम आएगा स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन पर इमरजेंसी कॉन्टेक्ट डालने का ये तरीका

स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन आपकी जान भी बचा सकती है.

Advertisement
Img The Lallantop
लॉक स्क्रीन पर इमरजेंसी कॉन्टेक्ट बहुत काम आ सकता है.
pic
सूर्यकांत मिश्रा
23 फ़रवरी 2022 (Updated: 23 फ़रवरी 2022, 07:05 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन आपके लिए क्या काम करती है? आम जवाब होगा नोटिफिकेशन देखने के काम आती है. परिवार के वॉलपेपर्स लगाने के काम आती है और हां, घड़ी देखने के भी. यदि हम आपसे कहें कि स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन आपकी जान बचा सकती है, मुसीबत में होने पर आपके परिवार या प्रियजनों तक आपकी खबर पहुंचा सकती है तो एकबारगी आपको यकीन ही नहीं होगा. ऐसा हो सकता है बस आपको अपने स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन पर इमरजेंसी कॉन्टेक्ट (emergency contact) ऐड करना होगा.
आपको सिर्फ इतना करना है. इमरजेंसी कॉन्टेक्ट ऐड कीजिए और उसको लॉक स्क्रीन पर इनेबल कर दीजिए. मुसीबत में आपके बहुत काम आएगा. अब ये करना कैसे है और इसको इस्तेमाल कैसे करना है? दोनों तरीके हम आपको बताते हैं. Android स्मार्टफोन पर एंड्रॉयड स्मार्टफोन के फोन ऐप और सेटिंग्स में इमरजेंसी कॉन्टेक्ट को ऐड करने का ऑप्शन होता है. प्रोसेस इस बात पर भी निर्भर करेगी कि आप कौन सा एंड्रॉयड स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं और किस ऑपरेटिंग सिस्टम पर हैं.
1. स्मार्टफोन के फोन ऐप को ओपन कीजिए. 2. माय इंफो या माय कॉन्टेक्ट का ऑप्शन नजर आएगा. 3. मेडिकल इंफो और इमरजेंसी कॉन्टेक्ट ऑप्शन मिलेंगे. 4. इमरजेंसी कॉन्टेक्ट फीचर को सही से इस्तेमाल करने के लिए अपनी पूरी मेडिकल इनफ़ॉर्मेशन भरिए. 5. किसी भी गंभीर कंडीशन में ये जानकारी डॉक्टर्स से लेकर प्राथमिक चिकित्सा देने वाले की बहुत मदद करेगी. 6. अब फोन बुक से या खुद से इमरजेंसी कॉन्टेक्ट सेव कीजिए.
Android
Android
लॉक स्क्रीन पर एक्सेस करना1. एंड्रॉयड स्मार्टफोन की लॉक स्क्रीन पर नीचे से ऊपर की तरफ स्क्रॉल कीजिए. 2. इमरजेंसी कॉल पर टैप करते ही सेव्ड नंबर पर कॉल लग जाएगा. 3. आपका फोन लॉक ही रहेगा जिससे आपके डेटा को कोई नुकसान नहीं होगा. iPhone यूजर्स के लिए 1. आईफोन पर मेडिकल आईडी ओपन कीजिए. 2. मेडिकल आईडी आईफोन के हेल्थ ऐप में प्रोफाइल से मिल सकता है या फिर सेटिंग्स में सर्च करने पर भी. 3. अपनी मेडिकल कंडीशन से जुड़ी डिटेल्स यहां भी आपको मिलेगी और आपको इसको भरना चाहिए. 4. इमरजेंसी कॉन्टेक्ट सेलेक्ट कीजिए. 5. लॉक स्क्रीन पर दिखने का ऑप्शन इनेबल कीजिए.
Iphone
iPhone
मेडिकल आईडी और इमरजेंसी कॉन्टेक्ट एक्सेस करना1. आईफोन की लॉक स्क्रीन पर पासवर्ड या फेस आईडी को इंटर करने का ऑप्शन आने पर नीचे की ओर बाएं तरफ इमरजेंसी लिखा दिखता है. 2. इसके ऊपर टैप करते ही मेडिकल डिटेल्स और इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नजर आते हैं. 3. आपके फोन को खोले बिना कॉल किया जा सकता है.
दोनों ही स्मार्टफोन में मेडिकल डिटेल्स भरे बिना भी इमरजेंसी कॉन्टेक्ट सेव किया जा सकता है, लेकिन यदि आप डिटेल्स भरते हैं तो अच्छा ही होगा.
आपके परिवार में या आप खुद बहुत ज्यादा टेक सेवी नहीं है तो एक बिल्कुल देशी तरीका भी अपनाया जा सकता है. अपने स्मार्टफोन के वालपेपर पर अपने मेडिकल डिटेल्स और इमरजेंसी कॉन्टेक्ट सेव कर दीजिए. ऐसा करने के लिए पेपर पर सारी जानकारी लिखकर उसकी फोटो वालपेपर के तौर पर लगा सकते हैं, या फिर फोन के नोट ऐप की मदद से भी ऐसा किया जा सकता है.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement