The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Technology
  • How to enable the google Earthquake Alert System on Android devices

भूकंप से पहले अलर्ट सीधा मोबाइल पर आ जाएगा, Google क्या तगड़ा इंतजाम कर रहा है?

'Earthquake alerts on android' अगले कुछ दिनों में इंडिया में काम करने लगेगा. आप भी ये काम तुरंत कर डालें...

Advertisement
Wondering how to use the feature to get notifications about earthquakes in advance, here are the steps you need to follow:
भूकंप अलर्ट के लिए ये करना होगा (तस्वीर: पिक्सेल)
pic
सूर्यकांत मिश्रा
29 सितंबर 2023 (Published: 05:35 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

Google ने 27 सितंबर के दिन भारतीय यूजर्स के लिए एक बेहद अहम फीचर लॉन्च किया. ‘Earthquake alerts on Android in India’ माने कि अब अगर धरती हिली-डुली तो आपको ट्विटर से लेकर दूसरे सोशल मीडिया ऐप्स और टीवी खंगलाने की जरूरत नहीं. क्योंकि धरती के थरथराने पर आपका एंड्रॉयड फोन भी घरघराने मतलब वाइब्रेट करने लगेगा. इतना पढ़कर आपको शायद उबासी आने लगेगी. आप कहोगे भइया Lallantop बहुत पुरानी खबर हो गई. क्यों पका रहे हो. अरे हुजूर हम पका नहीं रहे बल्कि हम तो इस फीचर से जुड़ी एक पक्की जानकारी आपसे साझा करने वाले हैं.

‘एंड्रॉयड अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम’ अगले कुछ दिनों में इंडिया में काम करने लगेगा. मगर मोबाइल पर अलर्ट मिले इसके लिए जरूरी है कि फोन में इमरजेंसी अलर्ट और साथ में अर्थक्वेक अलर्ट इनेबल हों और नोटिफिकेशन भी.

गूगल का ये सिस्टम कई देशों में पहले से इस्तेमाल किया जा रहा है. भारत में गूगल ने इस वॉर्निंग सिस्टम को नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) और नेशनल सीस्मोलॉजी सेंटर (NSC) की साझेदारी में बनाया है. अर्थक्वेक अलर्ट सिस्टम फोन में मौजूद एक्सेलेरोमीटर का सीस्मोग्राफ की तरह इस्तेमाल करता है. एक तरह से कहें तो मिनी सीस्मोमीटर (कंपन मापने वाली मशीन) के जैसे. आसान भाषा में कहें तो मिनी अर्थक्वेक डिटेक्टर.

मगर ये सिस्टम अपने आप काम नहीं करेगा. क्योंकि इसको उस जगह या एरिया की लोकेशन चाहिए होगी और साथ में नोटिफिकेशन का एक्सेस भी. ऐसा इसलिए क्योंकि ये यूजर की प्राइवेसी से जुड़ा मामला है. आजकल के स्मार्टफोन में यूजर अपनी पसंद के मुताबिक ऐप्स और सेटिंग्स को लोकेशन पर्मिशन दे सकता है और टन-टन करने मतलब नोटिफिकेशन की घंटी बजाने के लिए 'ओके' और 'नॉट ओके' भी बोल सकता है.

how-to-enable-the-google-earthquake-alert-system-on-android-devices
 
तो करना क्या है?

# अर्थक्वेक अलर्ट के लिए सबसे पहले आपको एंड्रॉयड फोन की सेटिंग्स का रुख करना होगा.

# यहां मिलेगा लोकेशन का ऑप्शन. इसको इनेबल कर दीजिए.

# आपके मन में सवाल हो सकता है कि ऐसा करने से तो हर ऐप को आपकी लोकेशन का बेजा एक्सेस मिल जाएगा.

# आजकल के स्मार्टफोन वाकई में बहुतई स्मार्ट हैं. इसलिए आप खुद तय कर सकते हैं कि कौन से ऐप को लोकेशन का एक्सेस देना है और नहीं.

# तो जरूरी ऐप्स या फीचर जैसे फोन की सेटिंग्स, फूड और दवा डिलेवरी करने वाले ऐप्स और दूसरे जरूरी ऐप्स आपके हिसाब से. उनको ओके कर दीजिए और सोशल मीडिया से लेकर मौसम का हाल बताने वाले, टेलिकॉम कंपनी के ऐप्स के लिए तो हमेशा के लिए बंद ही कर दीजिए.

# इसके बाद ‘Safety & emergency’ का रुख कीजिए. 

# यहां 'earthquake alerts' का ऑप्शन मिलेगा जिसको ऑन कर दीजिए. 

how-to-enable-the-google-earthquake-alert-system-on-android-devices
earthquake alerts 

# अभी यहां दिखेगा कि ये फीचर उपलब्ध नहीं है, जैसा हमने स्टोरी की शुरुआत में बताया था.

लो जी हो गया काम. अब भूकंप की स्थिति में ‘Do Not Disturb’ इनेबल होने के बावजूद भी मोबाइल पर अलर्ट आएगा.

हमारी आपको सलाह होगी कि इस फीचर को पहली फुरसत में अपने मोबाइल और साथ में यार, मित्र, सखा, बंधु, दोस्त और परिवार वालों के फोन में भी इनेबल कर दें. 

वीडियो: गूगल मैप्स ने ऐसा क्या किया कि सबकी पर्सनल जानकारी बड़े ख़तरे में आ गई?

Advertisement