The Lallantop
Advertisement

होली खेलते हुए मोबाइल में पानी घुस जाए तो बचाने के लिए ये तरीके अपनाएं

होली में अगर स्मार्टफोन पर रंग, पानी, गुलाल, कीचड़, गोबर गलती से भी गिर गया तो फिर 'रंग में भंग' वाला मुहावरा चरितार्थ हो जाता है. फिर ना चावल का डिब्बा काम आता है ना वारंटी. 'क्या करूं, मैं होली ही ना खेलूं', ऐसा ख्याल मन में मत लाइए. बस कुछ बातों का ध्यान रख लीजिए.

Advertisement
tips to protect your smartphones from colors & water
होली में आपका फोन ऐसे बचेगा
pic
सूर्यकांत मिश्रा
13 मार्च 2025 (Updated: 13 मार्च 2025, 12:08 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कल होली है. उससे पहले ही अगर ये स्टोरी आप तक पहुंच गई है तो शुकर मनाइए. और अगर आप लेट हो गए हैं तो कोई बात नहीं, इस साल जो हुआ सो हुआ, अगली बार के लिए इसे याद रखिएगा. होली पर रंग पोतने वाले बहुत मिलेंगे. आपका भी बड़ा जी चाहेगा कि इस मोमेंट को क्यों ना अपने स्मार्टफोन में कैद कर लूं. बस, यही ‘स्मार्ट होली’ बहुत भारी पड़ेगी. स्मार्ट वाली होली मतलब जेब में स्मार्टफोन रखकर रंग खेलना. उसमें गुलाल घुस सकता है, पानी घुस सकता है. इसलिए सेफ स्मार्ट होली खेलने के टिप्स जान लीजिए (tips to protect smartphones from colors & water).

देसी और एकमात्र तरीका 

दुनिया भर का ज्ञान एक तरफ धर दीजिए. माने ऐसा करेंगे तो फोन में पानी नहीं जाएगा. वैसा करेंगे तो फोन खराब नहीं होगा. फोन तो बेचारा वॉटर प्रूफ भी नहीं होता. इसलिए एक बढ़िया सा पानी से बचाने वाला प्लास्टिक का पाउच खरीद लीजिए. इसमें ऊपर एक जिप लॉक होता है तो पानी वाकई में अंदर नहीं जाता. पारदर्शी होता है तो स्क्रीन भी साफ नजर आती है. नजदीक की स्टेशनरी शॉप पर मिल जाएगा.

Waterproof Pouch
Waterproof Pouch (तस्वीर: Amazon)

इसके अलावा कोई और कारगर तरीका नहीं है. हां, आप वॉटर प्रूफ जैकेट और पैंट पहनकर हुरियाने वाले हैं तो अलग बात. इसलिए अब ये जान लीजिए कि स्मार्टफोन में पानी चला गया तो क्या करेंगे.

# सबसे पहले फोन को स्विच ऑफ कीजिए. इसके बाद एक सूखे सूती कपड़े से पोछ लीजिए. चार्जिंग पोर्ट और स्पीकर पोर्ट भी आहिस्ता से साफ कीजिए. लकड़ी, माचिस की तीली, ब्रश वगैरा का इस्तेमाल नहीं करना है.

रंग में भंग
रंग में भंग 

# चावल के डिब्बे में नहीं डालना है. ऐसा करने से फोन सूखता तो नहीं है, उल्टा उसके पॉर्ट्स में चावल और धूल फंस जाती है.

# फोन को स्विच ऑफ रहने दीजिए और पंखे की हवा या नॉर्मल धूप में रख दीजिए.

# जल्दी मत करना. मतलब लगे कि फोन सूख गया है तब भी स्विच ऑन करने की जरूरत नहीं. कुछ घंटों का इंतजार कीजिए.

# अब जो फोन ऑन हो गया और बढ़िया से काम कर भी रहा तो चार्जिंग नहीं करना है. स्पार्क हो सकता है.

# फोन ऑन करके, फिर https://fixmyspeakers.com ओपन करके स्क्रीन पर दिख रहा बटन दबा दीजिए. स्पीकर्स का पानी निकल जाएगा.

फिक्स माय स्पीकर्स
फिक्स माय स्पीकर्स 

ऊपर बताए उपाय से अगर फोन ऑन नहीं होता तो सीधे सर्विस सेंटर का रुख कीजिए. और हां, पैसा लेकर जाना क्योंकि वारंटी मिलने वाली नहीं. फोन रीसेट हुआ तो फिर पेमेंट ऐप्स भी काम नहीं करेंगे.

वैसे इतने झंझट क्यों पालना. फोन को घर पर धरो और निकल जाओ. कुछ घंटे उसको भी आराम मिल जाएगा.  

वीडियो: यूपी में होली से पहले मस्जिदों के पास क्या हो रहा है?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement