The Lallantop
Advertisement

फ्रॉडिये जाली फ़ोन बेच रहे और गूगल-यूट्यूब उसका ऐड दिखा रहे!

ऐसा एक नहीं, कई बार कर चुका है यूट्यूब

Advertisement
Img The Lallantop
फ़ेक फ़ोन बेचने वाली वेबसाइट का ऐड यूट्यूब कर रहा.
pic
अभय शर्मा
10 दिसंबर 2020 (Updated: 11 दिसंबर 2020, 09:24 AM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share
इस डिजिटल दुनिया में इतने स्कैम बिजिर-बिजिर कर रहे हैं कि पूछो मत. एक बंद होता है तो उसकी जगह 10 और पैदा हो जाते हैं. मगर बात एक्स्ट्रा दिक्कत वाली तब हो जाती है जब गूगल जैसी कंपनी इन स्कैम को प्रमोट करने लग जाए.
अभी हाल ही कि बात है कि यूट्यूब पर हमें एक ऐड नज़र आया. Elite X2 Pro (एलीट X2 प्रो) स्मार्टफ़ोन का. चार कैमरा वाले इस फ़ोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाला मॉडल 4,399 रुपए में मिल रहा था. ऐड पर क्लिक करने पर ये हमें upgradeyourmobile.in नाम की वेबसाइट पर ले गया जहां ये इसी क़ीमत पर मिला. मगर रुकिए.
Scam Ad On Youtube (1)
यूट्यूब पर चलने वाला ऐड.

इस एलीट ब्रांड वाले फ़ोन की डिजाइन और स्पेक्स तो सब Realme X2 (रियलमी X2) स्मार्टफ़ोन जैसे निकले, जिसका 8/128 GB वाला मॉडल 20,999 रुपए का आता है. बस इस वेबसाइट पर फ्रन्ट पैनल को थोड़ा सा एडिट कर दिया गया है. फ़िर हमने इस upgradeyourmobile.in वेबसाइट को एक्स्प्लोर किया तो पता चला कि इनकी पूरी वेबसाइट पर यही धांधली है.
Elite X2 Pro
upgradeyourmobile.in पर बिकने वाला Elite X2 Pro फ़ोन.

आईफोन 11 प्रो और रेडमी नोट 8 से लेकर ओप्पो रेनो और सैमसंग गैलक्सी S9+ तक की पिक्चर्स को थोड़ा-थोड़ा एडिट कर के वेबसाइट पर मिलते जुलते नाम के साथ अपलोड किया गया है. कुछ डिवाइस के तो स्पेक्स असली वाले की तरह हैं और कुछ के थोड़े बदले हुए.
Elite Phone List 700
upgrayourmobile वेबसाइट पर मोबाइल फ़ोन की लिस्टिंग.

साफ़ शब्दों में कहें तो स्कैम की बू दूर से ही आ रही है. अब बात ये आती है कि इनकी वेबसाइट पर ऑर्डर प्लेस करने पर क्या होगा? जो स्पेक्स और डिजाइन वाले फ़ोन इनकी वेबसाइट पर लिस्टेड हैं वो तो मिलने से रहे. तो या तो ये “चल छंय्या छंय्या” वाला फ़ोन आपको भेजेंगे या फ़िर कुछ भेजेंगे ही नहीं.
बार-बार उठकर आ जाता है ये जाली फ़ोन का गोरखधंधा
न ये स्कैम पहली बार हो रहा है और न ही गूगल पहली बार इस टाइप के जालसाजी वाले ऐड्स दिखा रहा है. इससे पहले भी कई बार इसी टाइप की वेबसाइट का ऐड यूट्यूब पर देखने को मिल चुका है. अभी तो यूट्यूब upgradeyourmobile.in पर मौजूद पर Elite फ़ोन का ऐड दिखा रहा है. इससे पहले जुलाई के महीने में ये इसी टाइप की mynotchphone.online वेबसाइट का ऐड दिखा रहा था जहां Tipad नाम के फ़ोन बिक रहे थे. नीचे लगा हुआ ट्वीट देखिए: ऐडवर्टीज़मेंट को रिपोर्ट करने के बाद इनका ऐड यूट्यूब पर दिखना बंद हो गया. और इस वक़्त इस लिंक को खोलने पर “वेबसाइट डिसेबल्ड” लिख कर आता है.
ऐसे ही इसी साल जून में भी यूट्यूब पर इसी टाइप का ऐड चल रहा था. तब ezeephones.com वेबसाइट पर Krypton नाम के फ़ोन बिक रहे थे. और उस वेबसाइट पर तो फ़ोन के डिजाइन को थोड़ा सा भी एडिट नहीं किया गया था. बस सैमसंग, शाओमी, रियलमी वग़ैरह का नाम हटाकर Krypton लिख दिया गया था. नीचे लगा हुआ ट्वीट देखिए: इसकी भी रिपोर्ट होने के बाद यूट्यूब ने ऐड हटा लिया. इस वक़्त ये वेबसाइट भी काम नहीं कर रही है. ezeephones.com लिंक खोलने पर यूजर onlyprepaid.in नाम की वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाता है जो इस वक़्त बंद पड़ी हुई है.
बहरहाल ये जाली फ़ोन बेचने वाली तीनों वेबसाइट का इन्टरफ़ेस हमें एक जैसा ही मिला. यानी कि इनकी डिजाइन एक ही जैसी है. ये भी मुमकिन है कि इस गोरखधंधे के पीछे एक ही जन या ग्रुप हो जो बार बार अलग-अलग नाम से धांधली करने में जुटे हुए हैं. बहरहाल इस Kypton फ़ोन के स्कैम को तो चेक करने के लिए टेक कम्यूनिटी के हमारे कुछ साथी मैदान में भी कूदे थे. ऑर्डर करने के बाद इनको फ़ोन तो मिला मगर घटिया सा फ़ेक डिवाइस.
गूगल का हाथ फ्रॉडियों के साथ
इस तरह के स्कैम का पनपना कोई नई बात नहीं है. इंस्टाग्राम और टेलीग्राम पर सस्ते फ़ोन दिलाने के नाम पर ठगी का काम बहुत लंबे टाइम से चल रहा है. मगर यहां सबसे बड़ी हैरानी की बात ये है कि इस स्कैम का ऐड गूगल चला रहा है. बाकी जगह तो स्कैम को फैलाने के लिए फ्रॉडिए बड़ी मेहनत करते हैं. अपने इंस्टाग्राम पेज के फॉलोवर और टेलीग्राम चैनल के मेम्बर बढ़ाने के लिए अलग-अलग जतन करते हैं मगर यहां तो गूगल ने ही इन ठगों का सारा बोझ उठा लिया. बस यूट्यूब पर ऐड चलवा लो, हो गया काम.
यूट्यूब अपने कॉन्टेन्ट को लेकर तो बड़ा सजग है. बात-बात पर वीडियो पर स्ट्राइक वग़ैरह का भेजता है या फ़िर किसी वजह से किसी क्रिएटर के वीडियो को ही ब्लॉक कर देता है. मगर लगता है कि अपनी वेबसाइट पर चलने वाले ऐड्स की चिंता न यूट्यूब को और न ही इसके मालिक गूगल को. कोई भी मुंह उठाकर कुछ भी ऐड दे देता है. फ़िर चाहे वो स्कैम हो या फ़िर डेटिंग ऐप्स के बेहद ही फूहड़ विज्ञापन.

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement