The Lallantop
Advertisement

Google ने बदल दिया आपका कॉलिंग ऐप, Android यूज़र्स को राहत या आफत?

Google Phone App Update: क्या आपके एंड्रॉयड स्मार्टफोन की कॉलिंग स्क्रीन अचानक से बदल गई है. चिंता मत कीजिए क्योंकि ये सब खुद गूगल ने किया है. दरअसल Google ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए कॉलिंग ऐप का नया अपडेट जारी किया है. यूजर्स को इसमें नए आइकन के साथ-साथ नए ऑप्शन्स भी दिखने लगे हैं.

Advertisement
google-new-phone-app-update-for-android-users
एंड्रॉयड की स्क्रीन बदल गई
pic
सूर्यकांत मिश्रा
25 अगस्त 2025 (Published: 09:49 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

अगर जो आपके पास सैमसंग, वीवो, रेडमी, रियलमी, शाओमी का स्मार्टफोन है तो उम्मीद है कि आपका सप्ताहांत बोले तो वीकएंड बढ़िया गया होगा. मगर जो आपके पास गूगल पिक्सल, OnePlus, Nothing या मोटोरोला का कोई डिवाइस है तो शायद आपके लिए सप्ताहांत थोड़ा उलझन भरा रहा होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि आपके स्मार्टफोन का कॉलिंग ऐप या कहें डायलर ऐप पूरी तरह से बदल गया होगा. बदलाव जो हुआ है गूगल के फोन ऐप में. तकनीकी भाषा में कहें तो फोन ऐप का यूजर इंटरफ़ेस पूरी तरह से बदल गया है. पुराना वाला फिर से चाहिए आपको.

ठीक बात मगर पहले समझ लेते हैं कि हुई क्या है? Google ने एंड्रॉइड यूजर्स के लिए कॉलिंग ऐप का नया अपडेट जारी किया है. यूजर्स को इसमें नए आइकन के साथ-साथ नए ऑप्शन्स भी दिखने लगे हैं. साथ ही, इसमें कॉलिंग कार्ड वाला फीचर दिया गया है, जो यूजर्स को अपने कॉन्टैक्ट्स के फोटो और कॉल के दौरान दिखने वाले फॉन्ट आदि को पर्सनलाइज करने की आजादी देता है.

बुराई क्या है इसमें?

कोई बुराई नहीं बस समझ-समझ का फेर है. गूगल ने सालों के बाद कॉलिंग ऐप को अपडेट किया है तो शायद हमें इसको समझने में थोड़ी दिक्कत हो रही है. मगर हमारी आपको सलाह होगी कि इस अपडेट को डिलीट करने वाली सलाह से जरा दूर रहें. वो एक किस्म की फौरी राहत है क्योंकि ये गूगल का स्टॉक ऐप है और इसे अपडेट होना ही है.

google-new-phone-app-update-for-android-users
गूगल फोन ऐप 

देर सवेर इसी अपडेट के साथ फोन का इस्तेमाल करना होगा तो आज से ही सही. ये कंपनी के मटेरियल डिजाइन फ़िलॉसफ़ी का पहला हिस्सा है. आगे और भी बदलाव आपको देखने को मिलेंगे. पहले-पहल आपको कुछ अटपटा लगेगा मगर बाद में इसके फीचर और मजेदार लगेंगे. जैसे इनकमिंग कॉल आने पर यूजर्स को स्वाइप करने का ऑप्शन मिलेगा. इस फीचर को एक्सीडेंटली कॉल कटने से बचने के लिए जोड़ा गया है. पहले इनकमिंग कॉल आने पर गलती से कई यूजर्स का फोन कट हो जाता था. अब गूगल ने इसमें स्वाइप अप या डाउन का ऑप्शन दिया है.

नए इंटरफ़ेस की वजह से ऊपर की तरफ ही मिस्ड कॉल समेत, इनकमिंग और आउटगोइंग कॉल्स की जानकारी मिल जाएगी. क्योंकि आपको और हमें पुराने इंटरफ़ेस की आदत हो गई थी तो थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा मगर आगे कोई ऑप्शन है ही नहीं. इसलिए इसी में खुश रह लीजिए.  

वैसे आईफोन यूजर्स, आप भी कुछ इसी तरीके के बदलाव के लिए तैयार रहिए.  iOS 26 के साथ आपके आईफोन की कॉलिंग स्क्रीन भी पूरी तरह से बदल जाएगी. दो-चार दिन तो छोड़िए, कई दिन कुछ भी समझ नहीं आएगा. 

वीडियो: ‘विद्रोह में माखन के बर्तन तोड़े...’ CM मोहन यादव ने कृष्ण को ‘माखन चोर’ कहने पर जताई आपत्ति

Advertisement