ईमेल का नाम लेने पर सबसे पहले याद आता है Gmail. तमाम खूबियों से लैस. एक अददअकाउंट और ईमेल के साथ इंटरनेट की दुनिया का ताला भी आपके लिए खुल जाता है. अबजीमेल की तारीफ में तो कई कसीदे पढ़े जा चुके हैं लेकिन इसके चक्कर में दूसरे ईमेलऐप्स की बात जरा कम ही होती है. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि जीमेल से इतर और भी कईऐप्स हैं जो अच्छे फीचर्स के साथ आते हैं. आज नजर डालते हैं ऐसे ही कुछ काम के ईमेलऐप्स पर जो आपका अनुभव एक दम बदल कर रख देंगे. देखें वीडियो.